अगर आप मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और पेशे से किसान हैं, तो यकीनन यह खबर आपके लिए बड़े काम की है, चूंकि मध्य प्रदेश सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर कुछ ऐसा फैसला लिया है, जिसे जानकर प्रदेश के किसान खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. बहरहाल, मध्यप्रदेश सरकार के उस फैसले के बारे में बताने से पहले हम आपको बताते चले कि केंद्र सरकार किसानों से कुल 23 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदती है, लेकिन इसके लिए पहले किसानों को प्रदेश सरकार के ई-उपार्जन पोर्टल पर खुद को पंजीकरण करवाना होता है. तभी जाकर वो किसानों से फसल खऱीदने की पात्रता हासिल कर पाते हैं. इस बीच मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के गेहूं किसानों के लिए भी कुछ ऐसा ही फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने गेहूं के किसानों के लिए एमएसपी पर फसल बेचने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 25 फरवरी कर दी है. बता दें कि प्रदेश सरकार के इस फैसले से पहले फसल बेचने की आखिरी तारीख 20 फरवरी थी, लेकिन अब प्रदेश के किसान फसल बेचने के लिए इस उक्त पोर्टल पर 25 फरवरी तक पंजीकरण करवा सकते हैं.
गेहूं के किसानों के लिए है बड़ी खुशखबरी, राज्य सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
अगर आप मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और पेशे से किसान हैं, तो यकीनन यह खबर आपके लिए बड़े काम की है, चूंकि मध्य प्रदेश सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर कुछ ऐसा फैसला लिया है, जिसे जानकर प्रदेश के किसान खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
Updated on: 25 February, 2021 11:50 AM IST
By:
सचिन कुमार