SBI Fixed deposit interest rate: हमारे देश में सबसे लोकप्रिय निवेशों में से एक फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD है. इसका सबसे बड़ा कारण निवेश में आसानी और गारंटी रिटर्न का होना है. ऐसे में फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है.
SBI के ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से रेपो रेट में बढ़ोत्तरी के बाद कई बैंकों ने भी ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेस बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. जी हां, एसबीआई ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है. ऐसे में अब SBI के ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर ज्यादा रिटर्न मिल सकेगा.
नई ब्याज दरें 13 अगस्त से लागू
SBI ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी का फैसला 13 अगस्त से लागू कर दिया है. यह बढ़ोत्तरी 2 करोड़ रुपये तक या इससे कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर किया गया है. अब SBI अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 2.90 फीसदी और मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट 6.45 फीसदी देगा.
ये भी पढ़ें: SBI Annuity Scheme: एसबीआई की यह खास स्कीम जो देती है बेहतरीन रिटर्नस
यहां आपको ये भी बता दें कि फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर निवेश की गई मूल राशि और निवेश की अवधि पर तय होती है. ऐसे में आइये जानते हैं कि अब एसबीआई के ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर कितना रिटर्न मिलेगा.
SBI में फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर अब इतना मिलेगा रिटर्न
स्टेस बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 7 दिन से 45 दिन वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर पहले की तरह ही 2.90 फीसदी बरकरार रखा है.
46 से 179 दिनों वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 3.90 फीसदी मिलता रहेगा.
180 से 210 दिनों वाले फिक्स्ड डिपॉजिट के मैच्योर होने के बाद ब्याज दर 4.40% से बढ़ाकर 4.55% कर दिया गया है.
211 दिन से लेकर 1 साल में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट में पहले की तरह ही 4.60% ब्याज दर बरकरार रखा गया है.
हालांकि 1 साल से लेकर 2 साल वाली फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज को 5.30% से बढ़ाकर 5.45% कर दिया गया है.
वहीं, 2 साल से 3 साल वाली FD के ब्याज को 5.35% से बढ़ाकर 5.50% कर दिया गया है.
इसके साथ ही 3 साल से 5 साल वाली फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज दर को 5.45% से बढ़ाकर 5.60% तक कर दिया गया है.
इसके अलावा 5 साल से 10 साल मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज 5.50% से बढ़ाकर 5.65% कर दिया गया है.