किसान भाईयों के लिए मोदी सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. जिससे किसानों के चेहरें एक बार फिर खिल उठेंगे. दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का दूसरा चरण शुरू हो गया है. इस चरण में स्कीम की चौथी किश्त भेजी जा रही है. केंद्रीय कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) की तरफ से बताया गया है कि 2 करोड़ 73 लाख किसानों के बैंक अकाउंट में चौथी किश्त के 2-2 हजार रुपये भेज दिए गए है. वैसे कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा था कि शायद एक साल के भीतर इस योजना को बंद कर दिया जाएगा, लेकिन सरकार ने दूसरे साल का भी पैसा भेज दिया है, जिससे यह बात साबित होती है कि इस योजना का लाभ किसानों को आगे भी मिलता रहेगा.
जानिए किस राज्य को कितना पैसा मिला
आपको बता दें कि इस योजना के तरह चौथी किश्त में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश को लाभ मिला है. उत्तर प्रदेश में करीब 70,97,246 किसानों के बैंक अकाउंट में 2 हजार रुपये भेजे गए हैं. तो वहीं राजस्थान के करीब 15,29,504 किसानों को पैसा भेजा गया है. बता दें कि पहले चरण में राजस्थान को पैसा भेजने में काफी दिक्कत आई थी, क्योंकि यहां किसानों का रिकॉर्ड नहीं था. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के करीब 31,19,125 किसान औऱ तेलंगाना के करीब 22,17,299 किसान, गुजरात में करीब 23,64,441, हरियाणा में करीब 8,68,308, हिमाचल में करीब 5,22,700 और असम में करीब 9,26,744 किसानों को किसानों को पैसा भेजा गया है.
चौथी किश्त के लिए शर्तें
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की चौथी किश्त के तहत एमपी, एमएलए, मंत्री और मेयर को भी लाभ नहीं दिया जाएगा. अगर इनमें से कोई भी किसानी करता है. तब भी वह इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकता है. इसके अलावा केंद्र या राज्य सरकार में अधिकारी और 10 हजार से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को भी लाभ नहीं मिलेगा. अगर कोई पेशेवर, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील, आर्किटेक्ट है, जो खेती भी करता हो, तो उसे भी इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही पिछले साल जिन लोगों ने इनकम टैक्स का भुगतान नहीं किया है, वो भी इसका हिस्सा नहीं बनेंगे. फिलहाल केंद्र और राज्य सरकार के मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/समूह डी कर्मचारियों को लाभ दिया जाएगा.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अधिकारियों के पास नहीं जाना पड़ेगा. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसान पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है. बता दें कि इस पोर्टल का उद्देशय किसानों को स्कीम से जोड़ना और लाभ पहुंचाने का है. इससे किसानों के ब्योरे में आसानी होती है.एक दिसंबर 2019 को पूरा हुआ स्कीम का एक साल
रजिस्ट्रेशन का स्टेटस जानें
इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन करने के बाद बैंक अकाउंट में पैसा नहीं आया है, तो इसका स्टेटस बेहद आसानी से जान सकते है. इसके लिए पीएम किसान पोर्टल पर जाकर किसान भाई अपना आधार, मोबाइल और बैंक खाता नंबर डालेगा, तो इसके स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी.