केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (Pm Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत देश के 9.85 करोड़ Farmers को सालाना 6 हजार रुपए 2-2 हजार रुपये की किस्त में मदद करती है.
एक बार फिर इन किसानों (Farmers ) को नई किस्त यानि कि 7वीं किस्त भेजने की तैयारी में सरकार जुटी हुई है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, किसान आंदोलन (Kisan Aandolan) के बीच 10 दिसंबर से पैसे भेजने की शुरुआत होने की संभावना है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) का पैसा अगर नहीं मिल रहा है तो कहां संपर्क करें?
अगर आपको अब तक इस योजना का पैसा नहीं मिला है तो आप सबसे पहले अपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करें. अगर वहां से भी आपके समस्या का समाधान नहीं हो पाता है तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय की तरफ से जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 पर संपर्क करें. अगर वहां से भी बात न बने तो मंत्रालय के दूसरे नंबर 011-23381092 पर संपर्क करें.
पीएम-किसान योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important documents for PM-Kisan Yojana)
पीएम-किसान योजना (PM-Kisan Yojana) का लाभ लेने के लिए किसानों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए-
आधार कार्ड
बैंक खाता
भूमि होल्डिंग दस्तावेज
नागरिकता प्रमाण पत्र
पंजीकरण करने के बाद, किसानों को www.pmkisan.gov.in/ पर आवेदन, भुगतान और अन्य विवरणों की स्थिति की जांच करते रहना चाहिए.
पीएम किसान योजना की स्थिति और लाभार्थियों की सूची की जांच कैसे करें? (How to check pm kisan yojana beneficiary status and list)
पीएम किसान की स्थिति या पीएम किसान लाभार्थियों की सूची (pm kisan beneficiary list) की जांच करने के लिए, किसानों को कुछ चरणों का पालन करना होगा;
चरण 1 - पीएम-किसान आधिकारिक वेबसाइट - www.pmkisan.gov.in/ पर जाएं
चरण 2 - मेनू बार पर, 'किसान कॉर्नर' पर क्लिक करें.
चरण 3 - अब उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें 'लाभार्थी की स्थिति' और 'लाभार्थी सूची' लिखी गई हो, जिस राज्य का आप चेक करना चाहते हैं.
चरण 4 - यदि आप 'लाभार्थी सूची' की जांच करना चाहते हैं- तो अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव दर्ज करें.
चरण 5 - फिर 'रिपोर्ट प्राप्त करें' पर टैप करें.
पीएम-किसान योजना की लाभार्थी सूची यहां देखें https://bit.ly/2TvQYxV
स्वयं पंजीकृत / सीएससी किसान की स्थिति की जांच करें https://bit.ly/2VSYdBm