बाइक पर सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल सरकार ने ट्रैफिक नियमों में बदलाव (change in traffic rules) करते हुए लोगों के लिए चेतावनी जारी की है. आपको बता दें कि अगर अब से आप ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हैं, तो आपके ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और साथ ही भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा. तो आइए इस खबर में जानते हैं कि नए ट्रैफिक नियमों के तहत यदि अब से आपने बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं लगाया तो आपका कितना चालान कटेगा.
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जेब होगी खाली
नए ट्रैफिक नियमों के तहत अगर अब से आप बिना हेलमेट लगाए टू- विलर वाहन चलाते पाए जाते हैं, तो आपको 2000 रुपए तक जर्माने का भुगतान करना होगा. इसके अलावा अगर आप हेलमेट की पट्टी नहीं लगाते हैं, तो ऐसे में भी अब आपको 1000 रुपए तक का जुर्माना देना होगा. दरअसल ट्रैफिक का यह नया नियम 194 डी एमवीए के तहत लिया गया है.
ध्यान रहे कि अब से खराब हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल या फिर स्कूटर चलाने पर भी जुर्माना (Fine for driving a motorcycle or scooter) देना होगा. यह जुर्माना भी 1000 रुपए तक है. बता दें कि बीआईएस का अगर आपका हेलमेट नहीं है, तो ऐसे में भी आपका चालान कटेगा और यह नियम 194 डी एमवीए के तहत लागू किया गया है.
क्यों बढ़ाई चालान की रकम
एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसका मुख्य कारण लोगों के द्वारा ट्रैफिक नियम तोड़े जाने की वजह बताई जा रही है. यह देखा गया है कि लोग अभी भी मोटरसाइकिल या फिर स्कूटी पर बिना किसी सुरक्षा यानी कि हेलमेट के सड़क में अधिक रफ्तार से वाहन चलाते हैं, जिसके चलते सड़क दुर्घटना होने के संभावनाएं अधिक बढ़ जाती हैं. इस स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए सरकार ने ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान की रकम को बढ़ा दिया है. ताकि लोग नियम को न तोड़ सकें.
ये भी पढ़ेंः अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगेगा 10 गुना अधिक जुर्माना, जानें इसके पीछे की वजह
ऑनलाइन कटेगा चालान
अक्सर देखा गया है कि लोगों को लगता है कि इस रास्ते पर कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है, तो वह नियम को तोड़कर भाग जाते हैं. इसके बचाव के लिए सरकार अब ऑनलाइन चालान पर अधिक ध्यान देगी. ऑनलाइन चालान का मतलब है कि सड़कों पर लगे कैमरे के द्वारा अब ज्यादातर लोगों के चालान काटे जाएंगें और फिर आपको अपने चालान का स्टेटस के मुताबिक जुर्माने को भरना होगा.
अपने चालान का स्टेटस देखने के लिए आपको सरकार के द्वारा जारी की गई ऑफिशियल वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in पर जा सकते हैं. जहां से आप सरलता से अपना चालान चेक कर सकते हैं. साइट पर आपको चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (डीएल) के ऑप्शन पर जाना होगा. वहां मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को दर्ज कर अपना स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं.