पीएम किसान योजना किसानों को आर्थिक तौर पर सुरक्षा और मदद के लिए बनाई गई एक बेहतरीन योजना है. अगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही हैं. अगर आप इस योजना से जुड़े हैं और अब तक आपने अपने सभी जरूरी दस्तावेज अपडेट नहीं किए हैं या फिर गलत तरीके से सरकार की सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं, तो अब आपके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी.
दरअसल, अब अगर आपने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के अनुसार कार्य नहीं किया या किसी भी एक दस्तावेज को अपडेट नहीं किया, तो अब आपको सरकार की सभी किस्तें वापस लौटानी होंगी. बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की शुरुआत से लेकर अब तक लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें लगभग 8 बदलाव किए जा चुके हैं.
पीएम किसान योजना में बदलाव (Changes in PM Kisan Yojana)
अगर आप किसान हैं और इस योजना से जुड़े हैं, तो आप सब जानते होंगे कि पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त (10th installment of PM Kisan Yojana) के पैसे किसानों के खाते में आ चुके हैं और अब 11वीं किस्त के लिए किसान इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि अब 11वीं किस्त प्राप्त करने के लिए आपके पास कई जरूरी दस्तावेजों का होना अनिवार्य कर दिया गया है और साथ ही 11वीं किस्त लेने के लिए कुछ दिन पहले eKYC करनी होगी. इसके अलावा सरकार ने पीएम किसान योजना में एक और बदलाव किया है. बताया जा रहा है कि अब पीएम किसान योजना का लाभ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा. जो सच में इस योजना के पात्र हैं.
फर्जी किसानों पर अब सख्त कार्रवाई (Now strict action against fake farmers)
एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) का लाभ करीब लाखों किसानों ने फर्जी तरीके से भी लिया है. इनमें से कई परिवार ऐसे भी हैं, जहां पति-पत्नी दोनों इस योजना की किस्त उठा रहे हैं, लेकिन अब सरकार ने ऐसे सभी फर्जी किसानों पर सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है और साथ ही सरकार ने एक नोटिस भी जारी किया है.
ये भी पढ़े ः पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ इन किसानों को नहीं मिलेगा, जानें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया
अगर आप गलत तरीके और फर्जी दस्तावेजों को दिखाकर योजना की किस्त उठा रहे हैं, तो खुद उस रकम को वापस कर दें. इसके लिए सरकार ने पीएम किसान पोर्टल भी बनाई है, जिसमें आप घर-बैठे किस्त को वापस कर सकते हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन किस्त वापस (How to refund online installment)
- रकम वापस करने के लिए आपको सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको पोर्टल पर 'Refund Online' का का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
- फिर आप पीएम किसान का पैसा वापस करने वाले दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसमें आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आप इमेज टेक्स्ट टाइप कर गेट डेटा पर क्लिक करें.
- अगर आप इस योजना के पात्र हैं तो'You are not eligible for any refund Amount' लिखा आएंगा. नहीं तो आपका रिफंड अमाउंट शो दिखाई देगा.