भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भोपाल (BHEL) ने बिना परीक्षा के अपरेंटिस (Apprentice) पदों पर कई भर्तियाँ निकाली हैं. जिसका अधिकारीरिक नोटिफ़िकेशन भी जारी हो गया है. बीएचईएल भोपाल के इस भर्ती में मध्यप्रदेश के मूल निवासी 1 वर्ष सत्र 2021-22 के लिए ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice) के पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22-02-2021 निर्धारित की गयी है. इसके बाद से किए सभी आवेदन रद्द कर दिये जाएंगे.
पदों का पूरा विवरण :
पदों की कुल संख्या - 300 पद
1- इलेक्ट्रीशियन - 80
2- फिटर - 80
3- मशीनिस्ट कम्पोजिट - 30
4- वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) - 20
5- टर्नर - 20
6- संगणक (COPA/PASAA) - 30
7- ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक) - 05
8- इलेक्ट्रिकल मैकेनिक - 05
9- मैकेनिक मोटर वाहन - 05
10- मशीनिस्ट (ग्राइंडर) - 05
11- मेसन - 05
12- पेंटर (सामान्य) - 05
13- बढ़ई - 05
14- प्लम्बर - 05
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन करने की शुरुआती तिथि - 04-02-2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 22-02-2021
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
इसके लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त स्कूल व संस्थान से 10वीं व आईटीआई पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा (Age Limit)
इसके लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 14 वर्ष से अधिकतम 27 वर्ष (अधिकतम आयु की गणना 31-03-2021 को होगी) निर्धारित की गयी है.
कैसे करें आवेदन (How to apply)
सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने से पूर्व एनएपीएस पोर्टल https://apprenticeshipindia.org/candidate-registration में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है.
रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद उम्मीदवार को www.bhelbpl.co.in या वेबसाइट www.bhelbpl.co.in/bplweb_new/careers/index.html पर “ITI Trade Apprenticeship 2021-22” के अंतर्गत उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
नोटिफ़िकेशन देखने के लिए लिंक https://bplcareers.bhel.com/atr2122/ITI_APP_2021-22_advt.pdf पर क्लिक करें