ठग अक्सर लोगों का अकाउंट खाली करने के लिए नायाब तरीके ढूंढते रहते हैं. इन दिनों ठग भारत सरकार की एक फर्जी योजना इंटरनेट पर खूब वायरल करा रहे हैं. स्कैमर्स इंटरनेट पर यूजर्स को गलत जानकारी फैलाकर उन्हें लूटने का काम रहे हैं. इंटरनेट पर ठग यह दावा कर रहे हैं कि भारत सरकार छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप बांट रही है. वह लोगों से कहा रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद कुछ व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करके इस ऑफर का लाभ उठा सकता है.
ऐसे किया जा रहा है प्रचार
इंटरनेट पर यह मामला तूल पकड़ने के बाद भारत सरकार को आगे आना पड़ा. पीआईबी ने फैक्ट चेक के द्वारा इस पूरे प्रकरण का सत्यापन किया है. जिससे यह पता चला है यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. बता दें कि ठगों ने 'प्रधानमंत्री मुफ्त लैपटॉप योजना 2023-24' नाम से एक पोस्टर जारी किया है. उसी के माध्यम से इस फर्जी योजना का प्रचार किया जा रहा है.
यह है फर्जी वेबसाइट का नाम
वहीं, पीआईबी फैक्ट चेक ने फर्जी पोस्टर का पता लगाने के बाद ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी कि भारत में शिक्षा मंत्रालय मुफ्त लैपटॉप देने की किसी भी पहल में शामिल नहीं है. उन्होंने आगे बताया कि ठग इस भ्रामक योजना के जरिए केवल यह झूठ फैला रहे हैं कि भारत के छात्र इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. स्कैमर्स ने फर्जी पोस्टर के माध्यम से लोगों को यह बताया है कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री मुफ्त लैपटॉप योजना शुरू की है, जो पूरे भारत के राज्यों के लिए है. सभी पात्र छात्र पीएम मुफ्त लैपटॉप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ, ठगों ने आधिकारिक वेबसाइट www.pmflsgovt.in. पर विजिट करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें- बैंक में दूसरी बार लेकर पहुंचा 2000 रुपये के नकली नोट, पुलिस ने दबोचा, जानें क्या है मामला
पोस्टर में लिखी गई यह बात
ठगों ने पोस्टर में आगे यह भी बताया है कि भारत सरकार कक्षा XI, XII, B.A-1st, B.A-2nd, B.A-3rd, B.A-4th, B.A-5th और B.A-6th सेमेस्टर के सभी छात्र को लैपटॉप बांटने जा रही है. इसके लिए छात्र प्रधानमंत्री मुफ्त लैपटॉप योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उन्होंने आगे लिखा है कि शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए पंजीकरण फॉर्म जमा करना होगा और प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर बराबर विजिट करना होगा. फिर उन्हें प्रधानमंत्री मुफ्त लैपटॉप योजना का लिंक मिल जाएगा. इसके बाद उन्हें लॉगिन करके आवश्यक विवरण भरना होगा. स्कैमर्स ने यह भी लिखा है कि प्रधानमंत्री मुफ्त लैपटॉप योजना के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर सभी विवरणों को देख लें.