भारत में टू व्हीलर वाहन बहुत ही तेजी से उभर कर सामने आ रहे हैं. लोग भी टू व्हीलर को सबसे ज्यादा चलाना पसंद करते है. इसी क्रमी में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए टू व्हीलर सेगमेंट (Two wheeler segment) में कई कंपनियों ने अपने बेहतरीन नए मॉडल्स को लॉन्च किया है. कुछ टू व्हीलर कंपनियों ने पूरी तरह से अपने पुराने मॉडल को नए मॉडल में बदलकर बाजार में पेश किया है. जो कुछ इस प्रकार है...
Suzuki Avenis base model
अप्रैल महीने में Suzuki ने लोगों के लिए Avenis स्कूटर का नया बेस मॉडल को बाजार में पेश किया है. इसमें लोगों की जरूरतों से जुड़े फीचर्स को जोड़ा गया है और साथ ही यह बाजार में लोगों के लिए बेहद किफायती है.
Suzuki V-Strom SX
पिछले महीने Suzuki ने अपने एक और मॉडल को बाजार में उतारा है. जिसे लोगों के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है. अगर हम बात करें Suzuki V-Strom SX बाइक की कीमत की तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 2,11,600 रुपये तक है.
Yamaha MT-15 Ver 2.0
इस बार Yamaha Motor India ने MT-15 को बाजार में नए फीचर्स के साथ पेश किया है. बताया जा रहा है कि इसका वर्जन लगभग 2.0 से कुछ बदलाव किया गया है. इसके अलावा इस बार Yamaha MT-15 Ver 2.0 बाइक में हाई-स्पेक USD फ्रंट फोर्क और एक नई पेंट स्कीम और ग्राफिक्स के नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
Honda Gold Wing DCT
होंडा की इस मॉडल की बाइक को भी अप्रैल माह में लॉन्च किया गया है. बता दें कि भारत की सबसे महंगी बाइकों में से एक Honda Gold Wing DCT का भी नाम आता है. भारतीय बाजार में Honda Gold Wing DCT की कीमत लगभग 39.20 लाख रुपये तक है. इस बाइक में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरबैग, नेविगेशन सिस्टम, ऑटो-कैंसलिंग टर्न इंडिकेटर्स, पैसेंजर ऑडियो कंट्रोल के साथ 7.0 इंच का फुल-कलर टीएफटी डैश स्पीकर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल विंडस्क्रीन जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है.
Hero Destini Xtec
अगर आप एक बेहतरीन और शानदार टिकाऊ स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो Hero Destini Xtec आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इसमें स्कूटर में कई फीचर्स दिए गए है, जो इस स्कूटर को बाकी सभी स्कूटर से अलग बनाता है. भारतीय बाजार में Hero Destini Xtec की कीमत लगभग 79,990 रुपये तक है.