खेतीबाड़ी के अलावा किसान मधुमक्खी पालन (Bee Keeping ) से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. मधुमक्खी पालन आज के समय में एक अच्छे व्यवसाय के रूप में उभरकर समाने आ रहा है. देश के कई राज्यों के किसान अब परम्परागत खेती को छोड़कर मधुपालन व्यवसाय में अपनी रूचि बढ़चढ़ कर दिखा रहे हैं.
अगर आप भी अधिक पैसा कमाने की चाह रखते हैं, तो आप भी मधुमक्खी पालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इसके लिए सरकार भी मदद कर रही है.
जी हाँ सरकार मधुमक्खी पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए समय – समय पर पशुपालकों को प्रशिक्षण (Training) भी देती है. ऐसे में मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के आदर्श विकास खंड अजयगढ़ में उद्यानिकी विभाग (Horticulture Department in Adarsh Development Block Ajaygarh) की ओर से 28 फरवरी को एक दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण (One day beekeeping training on 28 February ) का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में हर कई उच्च पद के अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिक भी शामिल हो रहे हैं. अगर आप भी इस प्रशिक्षण का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप भी शामिल हो सकते हैं.
प्रशिक्षण का समय (Training Time)
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का समय 28 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा.
कितना मिलता है अनुदान (How Much Grant)
अगर हरियाणा सरकार की तरफ से मधुमक्खी पालन के लिए पशुपालकों को अनुदान दिया जाता है. जिसमें अनुसूचित जाति के सदस्य को मधुमक्खी व्यवसाय चलाने के लिए 50 बक्सों पर 80 हजार रुपए अनुदान दिया जाता है.
इसे पढें -Cage Fish Farming Technology:पिंजरा मछली पालन से किसान कर सकते हैं अच्छी कमाई
-
मधुमक्खी पालन का एक अन्य लाभ परागण है. पौधों को परागण के लिए मधुमक्खियों की आवश्यकता होती है, ताकि वे प्रजनन कर सकें. मधुमक्खियां ऐसा तब स्वाभाविक रूप से करती हैं, जब वे पराग और अमृत के लिए चारा बनाती हैं. जो फलों और सब्जियों के विकास के लिए अति आवश्यक होता है.