भारत के सभी राज्यों में गन्ने की खेती (Sugar Cane Farming) करने वाले किसानों को अक्सर गन्ने की फसल में खरपतवार (Weed) लगने का खतरा रहता है, जिसके चलते फसलों की गुणवत्ता पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
ऐसे में गन्ने की फसल को खरपतवार से बचाने के लिए एवं खेती से अधिक लाभ पाने के लिए बीएएसएफ (BASF) ने एक वेस वेसनिट कम्पलीट (Vesnit Complete) कीटनाशक को लॉन्च किया है, जिससे किसानों को अब गन्ने की फसल में खरपतवार को नियंत्रण करने में काफी मदद मिलेगी.
बता दें कि गन्ना उत्पादक में भारत पूरे विश्व में दूसरे स्थान पर आता है. गन्ने की फसल से किसानों को अधिकतर अपनी लागत से ज्यादा मुनाफा प्राप्त होता है. गन्ने की फसल एक ऐसी फसल है, जिसके दामों में कभी कोई गिरावट नहीं आती है, साथ ही फसल जल्दी ख़राब होने का डर नहीं रहता है. इसके लसाथ ही बीएएसएफ (BASF) द्वारा लॉन्च किया गया यह कीटनाशक फसल को काफी हद तक खरपतवार से बचाव करने में सक्षम रहेगा. बता दें कि गन्ने फसल में विभिन्न प्रकार के घास और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार लगते हैं, जो गन्ना किसानों के सामने समस्या खड़ी करते हैं.
वेसनिट कम्पलीट की खासियत (Features of Vesnit Complete)
वेसनिट कम्प्लीट गन्ने की फसल को लम्बे समय तक खरपतवार से बचाने में मदद करता है. यह गन्ने की फसल के साथ - साथ मक्के की फसल में भी होने वाले घास और खरपतवार को नियंत्रित करने में सक्षम है.
इसे पढ़ें - कीट और रोगों से पौधों को बचाने के लिए मिनटों में तैयार करें ये घरेलू प्राकृतिक कीटनाशक
किसानों द्वारा मिली जानकरी के अनुसार, अगर गन्ने और मक्का के खेतों को मौसम की शुरुआत में ही खरपतवार से मुक्त रखा जाए, तो फसल की पैदवार काफी अच्छी होती है. वहीँ वैज्ञानिकों ने कहा है कि वेसनिट कम्प्लीट का उपयोग गन्ना और मक्के की फलस के लिए एक उभरती हुई जड़ी-बूटी के रूप में सामने आएगा.
बीएएसएफ इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नारायण कृष्णमोहन द्वारा मिली जानकारी में बताया गया कि भारत के हर राज्य के किसानों के लिए खेती सबसे महतवपूर्ण कामों में से एक है. किसानों की मेहनत और फसल की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए हम सभी ने यह पहल की है. किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर यह कार्य किया गया है.