अगर आपका भी केनरा बैंक (Canara Bank) में खाता है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल इस बैंक ने इस साल अपने कई नियमों में बदलाव करने का फैसला लिया है. जिसका ग्राहकों को पता होना बहुत जरूरी है. आपको बता दें कि केनरा बैंक ने अपने करीब नौ सुविधाओं में बदलाव किया है. तो आइए इस खबर में हम इन नौ सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं.
इन सुविधाओं में बैंक ने किया बदलाव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चेक रिटर्न, ईसीएस डेबिट रिटर्न, एटीएम मनी ट्रांजेक्शन, फंड ट्रांसफर, इंटरनेट-मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन फंड ट्रांसफर, नाम चेंज और एड्रेस चेंज आदि के लिए नया शुल्क तय किए हैं. यह नए शुल्क की जानकारी बैंक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है.
इस सर्विस पर लगेगा चार्ज
अगर बैंक की तरफ से किसी कारणवश से आपका चेक लौटा दिया जाता है, तो ऐसी स्थिति में ग्राहक को अपने चेक के लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा. लेकिन आप अपने चेक में किसी तरह का बदलाव करके फिर से जमा करते हैं और वह चेक 1000 रुपए का है, तो इस चैक पर आपको 200 रुपए का अतिरिक्त चार्ज देना होगा. इसके अलावा बैंक ने अपने नोटिफिकेशन में इस बात का भी जिक्र किया है, कि अगर ग्राहक का चेक 1000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए के बीच में है, तो आपको फीस के तौर पर 300 रुपए का भुगतान करना होगा.
एरिया के हिसाब से तय होगा बैलेंस
बैंक ने नोटिस में यह भी बताया है कि अब से खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं होने पर भी अधिक पेनल्टी लगेगी. बैंक ने यह पेनाल्टी क्षेत्र के हिसाब से तय की है. जैसे कि अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं, तो आपको 500 रुपए और वहीं सेमी अर्बन एरिया में रहने वाले ग्राहकों के लिए 1000 रुपए तक राशि की लिमिट रखी है.
इसके अलावा शहरी व मेट्रो वाले क्षेत्रों में न्यूनतम राशि की लिमिट रुपए रखी गई है. अगर किसी कारण से यह राशि आपके खाते में मेंटेन नहीं रहती है, तो आपको अपने एरिया के हिसाब से 25 रुपए से लेकर 45 रुपए तक का चार्ज लगेगा.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी! SBI Bank के ग्राहकों का मोबाइल बैंकिंग यूज करने पर नहीं लगेगा कोई शुल्क, जानें इस सर्विस की पूरी डिटेल
नाम हटाने व जोड़ने पर भी चार्ज
अक्सर कई बार यह देखा गया है कि ग्राहक का नाम खाते में गलत हो जाता है और फिर वह बैंक में जाकर अपना नाम ठीक करवाते हैं, तो उन्हें इसके लिए भी अतिरिक्त चार्ज देना होगा. इसके ज्वाइंट अकाउंट होल्डर किसी वजह से अपने पार्टनर का नाम खाते में से हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी उसे अब चार्ज देना होगा. तभी खाते में से दूसरे होल्डर का नाम हटाया जाएगा. बता दें कि नाम जोड़ने व हटाने के लिए ग्राहकों को 100 रुपए तक की राशि के साथ GST का भुगतान करना होगा. ये ही नहीं ग्राहकों को अब हर ट्रांजेक्शन पर लगभग 5 रुपए के साथ GST चार्ज देना होगा.