भारत में कई प्रमुख बैंक हैं, जिनमें समय-समय पर भर्ती निकलती रहती हैं. ऐसे में बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका दिया जा रहा है. दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Recruitment 2022) ने धोखाधड़ी जोखिम और जोखिम प्रबंधन विभागों के लिए नियमित/अनुबंध के आधार पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. ध्यान दें कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च तय की गई है.
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022: रिक्ति विवरण (Bank of Baroda Recruitment 2022: Vacancy Details)
बैंक ऑफ बड़ौदा में यह भर्ती अभियान 42 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है.
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022: आवेदन शुल्क (Bank of Baroda Recruitment 2022: Application Fees)
-
सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए का शुल्क देना है.
-
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपए का शुल्क देना होगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022: आवेदन कैसे करें? (Bank of Baroda Recruitment 2022: How to apply?)
-
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट in पर जाएं.
-
इसके बाद करियर टैब के तहत 'वर्तमान अवसर' पर क्लिक करें.
-
अब धोखाधड़ी जोखिम और जोखिम प्रबंधन विभागों के लिए नियमित / संविदा आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती के तहत 'अभी आवेदन करें' पर क्लिक करें.
ये खबर भी पढ़ें: BEL Recruitment 2022: बिजली विभाग में आवेदन हेतु पात्रता और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी
-
आवेदन पत्र भरना है.
-
इसके साथ ही पद का चयन करना है और दस्तावेज अपलोड व शुल्क का भुगतान करना है.
-
इसके बाद आवेदन पत्र जमा करना है.
-
ध्यान रहे कि आवेदन की प्रति अपने पास रखें.