अगर आपको इस महीने बैंक (Bank) से सम्बंधित जरूरी काम करने हैं तो आपके लिए ये जानना बहुत ज्यादा जरूरी है कि इस महीने बैंक कितने दिन और कब बंद रहेंगे. क्योंकि कोरोना महामारी जैसी समस्या के समय में बाहर निकलने से बचना चाहिए. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India) जिसे RBI के नाम से भी जाना जाता है, के द्वारा घोषित की गई बैंक छुट्टियों (Bank Holidays) में कुछ छुट्टियां देशव्यापी छुट्टियां होती हैं, जोकि देशभर के बैंकों पर लागू की जाती हैं. जबकि कुछ जो छुट्टियां होती हैं वो प्रदेशों के आधार पर दी जाती हैं. ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी की गई अक्टूबर छुट्टियों की लिस्ट (October Month Holidays List) के मुताबिक, इस माह में पूरे 15 दिन तक बैंक बंद (Bank Close) रहेंगे. जिस कारण इन छुट्टियों की वजह से खाताधारकों (Account Holders) को थोड़ी परेशानियों का सामना उठाना पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे और क्यों....
अक्टूबर माह में बैंक की छुट्टी
अक्टूबर माह में कुल 15 दिन देश के अलग -अलग हिस्सों में बैंक की छुट्टी होगी. जोकि इस प्रकार हैं-
-
2 अक्टूबर - गांधी जयंती (Gandhi Jayanti)
-
4 अक्टूबर -रविवार (Sunday)
-
10 अक्टूबर - दूसरा शनिवार (Second Saturday)
-
11 अक्टूबर - रविवार (Sunday)
-
17 अक्टूबर -कटि बिहु / मेरा चौरन हौबा ऑफ लैनिंगथौ सनामाही है. इस दिन असम और इम्फाल में बैंकों में छुट्टी रहती है
-
18 अक्टूबर - रविवार (Sunday)
-
23 अक्टूबर - महा सप्तमी (Maha Saptmi)
-
24 अक्टूबर - महा अष्टमी (Maha Ashtmi)
-
25 अक्टूबर - रविवार (Sunday)
-
26 अक्टूबर - विजय दशमी (Dussehra)
-
27 -28 अक्टूबर - दुर्गा पूजा (Durga Puja)
-
29 अक्टूबर - पैगंबर मोहम्मद जयंती (Prophet Mohammad Jayanti)
-
30 अक्टूबर - ईद-ए-मिलाद (Eid-e-Milad)
-
31 अक्टूबर - सरदार वल्लभ भाई जयंती (Sardar Vallabh Bhai Jayanti)