देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 21 September, 2022 5:18 PM IST
Ban on export of rice

चावल निर्यातकों के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल भारत सरकार ने टूटे चावल के निर्यात पर 8 सितंबर तक पाबंदी लगा दी थी. जिसके बाद एक आदेश जारी कर कहा गया कि “प्रतिबंध आदेश लागू होने से पहले जहाज पर टूटे चावल की लोडिंग शुरू हो गई है, जहां शिपिंग बिल दायर किया गया है और जहाजों को पहले ही बर्थ आ गया है और भारत में लंगर डाला गया है”. जिसके बाद टूटे चावलों के निर्यात पर 15 सितंबर तक अनुमति दे दी थी,  लेकिन अब सरकार ने टूटे चावल के निर्यात की अवधि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है.

चावल के निर्यात पर प्रतिबंध कब लगा

आपको बता दें कि 9 सितंबर को, भारत ने तत्काल प्रभाव से टूटे चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. दरअसल, बाजार में चावल की थोक कीमतों को काबू में रखने व घरेलू आपूर्ति को बढ़ाने के लिए टूटे चावल के निर्यात पर बैन लगाया. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि अनुमान है कि पिछले साल की तुलना में इस साल खरीफ सीजन में धान की पैदावार 60 लाख टन से 70 लाख टन कम हो सकती है. इसका एक प्रमुख कारण समय से बारिश ना होना है. फिर इसका असर फसल की संभावनाओं के साथ-साथ आने वाले समय में कीमतों पर भी पड़ सकता है.

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने कहा कि  “टूटे चावल की कीमत जो लगभग 15-16 रुपये (प्रति किलो) थी, बढ़कर 22 रुपये हो गई और इसका कुल निर्यात 3 गुना बढ़ गया. नतीजतन, टूटे हुए चावल न तो पोल्ट्री फीड के लिए उपलब्ध थे और न ही इथेनॉल के निर्माण के लिए”  बता दें कि टूटे चावल का व्यापक रूप से पोल्ट्री क्षेत्र में चारे के रूप में उपयोग किया जाता है.

चावल बंदगाहों पर अटका

भारत सरकार के चावल के निर्यात पर बैन के बाद लगभग 10 टन चावल कई कार्गो में पिछले एक पखवाड़े से भारतीय बंदरगाहों पर फंसे हुए हैं. जिसके बाद सरकार ने इसके मद्देनजर चावल के  निर्यात पर 30 सितंबर कर पाबंदी हटा दी.

यह भी पढ़ें : Farmer Suicide Case: पुणे के किसान ने की खुदकुशी, पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देने के बाद उठाया यह कदम, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

इस सीजन धान का रकबा कम

इस खरीफ सीजन में धान की खेती का रकबा पिछले सीजन की तुलना में लगभग 5-6 फीसदी कम है. आपको बता दें कि खरीफ की फसलें ज्यादातर मानसून-जून और जुलाई के दौरान बोई जाती है, जिसमें धान भी शामिल है. फिर फसल अक्टूबर और नवंबर तक पक जाती है जो कटने को तैयार होती है. बुवाई क्षेत्र में गिरावट का प्राथमिक कारण जून के महीने में मानसून की धीमी प्रगति है.

English Summary: Ban on export of rice lifted till September 30, many tons of rice stuck at port
Published on: 21 September 2022, 05:23 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now