Bajaj RE E TEC 9.0 Auto Rickshaw: बजाज ऑटो भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में अपने टू और थ्री व्हीलर वाहनों का निर्माण करने के लिए पहचानी जाती है. कंपनी के ऑटो रिक्शा भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले वाहनों में से एक है. बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने के बाद से इसके ग्राहकों की संख्या में तेजी देखने को मिली है. कंपनी का इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का ग्रामीण और शहरी इलाकों में काफी अधिक उपयोग किया जा रहा है. अगर आप भी कम लागत में अपने प्रॉफिटेबल बिजनेस की शुरूआत करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा की जानकारी लेकर आए है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Bajaj RE E TEC 9.0 Auto Rickshaw की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
Bajaj RE E TEC 9.0 Auto Rickshaw की स्पेसिफिकेशन्स
बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा में 8.9 Kwh बैटरी क्षमता वाली शक्तिशली मोटर दी गई है, जो 36 NM टॉर्क जनरेट करती है. कंपनी के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की 45 KMPH टॉप स्पीड रखी गई है. इस बजाज ऑटो रिक्शा को एक बार चार्ज करके 178 किलोमीटर तक बिना किसी रुकावट के चलाया जा सकता है. इस ऑटो रिक्शा की बैटरी को 0 से 100% चार्ज करने में मात्र 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है. कंपनी ने अपने इस ऑटो रिक्शा में सेफ्टी डोर दिए है. इस ऑटो रिक्सा में काफी मजबूत विंडशील्ड दी गई है, जिसमें सिंगल वाइपर लगा हुआ है. इसमें ड्यूल हैडलैम्प और स्टाइलिश इंडिकेटर आता है. इस बजाज इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में ड्राइवर के अलावा 3 पैसेंजर्स के लिए सीट्स देखने को मिल जाती है.
ये भी पढ़ें: विदेशों में क्यों बैन है सरसों का तेल, जानें इसके पीछे की वजह
Bajaj RE E TEC 9.0 Auto Rickshaw के फीचर्स
बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा में काफी अच्छी ग्रिप के साथ हैंडलबार दिया गया है, जिससे इस ऑटो रिक्शा को ड्राइव करने में आसानी रहती है. कंपनी के इस ऑटो रिक्शा में Automatic 2 Speed ट्रांसमिशन दिया गया है. यह एक कंपन और शोर मुक्त ऑटो रिक्शा है, जिससे लंबी यात्रा के बाद भी ड्राइवर को कम से कम थकान महसूस होती है. बजाज ऑटो ने अपने इस व्हीकल में Regenerative braking system with sensing mechanism ब्रेक्स दिए है. कंपनी का यह ऑटो रिक्शा Single shock absorber with spring फ्रंट सस्पेंशन और Independent trailing arm with helical spring रियर सस्पेंशन के साथ आता है. बजाज ऑटो ने अपने इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 120/80 R12 फ्रंट टायर और 120/80 R12 रियर टायर दिए है.
Bajaj RE E TEC 9.0 Auto Rickshaw की कीमत
भारत में बजाज आरई ई टीईसी 9.0 ऑटो रिक्शा की एक्स शोरूम कीमत 3.07 लाख से 3.17 लाख रुपये रखी गई है. इस बजाज इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है.