आज के समय में पूरा देश बढ़ती महंगाई से परेशान है. ज्यादातर राज्यों में तो लोग अपनी जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं. जनता की इस परेशानी को देखते हुए राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर स्कीम के माध्यम से मदद करने की कोशिश कर रही हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) ने राज्य की जनता को महंगाई की मार से राहत पहुंचाने के लिए उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों, बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मदद पहुंचाने का फैसला लिया है. दरअसल, सरकार अप्रैल से 500 रुपए में गैस सिलेंडर (Gas cylinder) उपलब्ध करवाएगी, ताकि उन्हें आर्थिक जरूरतों को पूरा करने में थोड़ी राहत मिल सके.
निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट और बिजली बिल में मिलेगी छूट
मिली जानकारी के मुताबिक, अप्रैल महीने में सिर्फ गैस सिलेंडर की कीमत (Gas cylinder price) में ही राहत नहीं बल्कि राज्य के एनएफएसए परिवारों को प्रतिमाह मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट (Free Annapurna Food Packet) भी दिए जाएंगे. इसके अलावा घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तथा किसानों को 2000 यूनिट प्रतिमाह तक निःशुल्क बिजली की सुविधा प्राप्त होगी. ऐसा करने से राज्य में लगभग 1.04 करोड़ घरेलू उपभोक्ता तथा 12 लाख से अधिक किसानों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा. इस बात की जानकारी खुद CMO Rajasthan ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के माध्यम से दी है.
गहलोत ने कहा कि सांचौर और सलूम्बर सहित 19 नए जिले बनाकर आमजन की प्रशासन से दूरी कम कर सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. उनका कहना है कि राज्य में नए जिलों के बनने से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य कई क्षेत्रों में प्रगति होगी. साथ ही किसान, युवा, विद्यार्थी और अन्य वर्गों को योजनाओं का त्वरित लाभ मिलेगा.
स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख का प्रावधान
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य बीमा कवरेज (Health Insurance coverage) में राजस्थान पूरे देश में पहले स्थान पर है. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) के तहत 25 लाख1 रुपए की स्वास्थ्य बीमा राशि का प्रावधान किया गया है, जो देश में सर्वाधिक है.
ये भी पढ़ेंः फ्री राशन और सिलेंडर, बिजली बिल में भी छूट का ऐलान, पढ़ें पूरी अपडेट
बता दें कि नए उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने से लेकर नवीन मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई खोलने में केन्द्र सरकार के मानकों पर राजस्थान प्रथम स्थान पर रहा है.