Ather Rizta: भारतीय मार्केट की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू व्हील वाहनों का निर्माण करने वाली एथर एनर्जी Ather Energy ने अपने पहले फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिज्टा (Ather Rizta) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खासतौर से भारतीय परिवारों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर निर्मित किया है. कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस सेग्मेंट की 56 लीटर का स्टोरेज स्पेश और सबसे बड़ी सीट दी है. इस एथर रिज्टा इलेक्ट्रक स्कूटर को बेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Ather Rizta Electric scooter की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
Ather Rizta Electric scooter की स्पेसिफिकेशन्स
एथर एनर्जी कंपनी ने अपने Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट में Rizta S और Rizta Z में लॉन्च किया है. इनमें कंपनी ने अलग-अलग बैटरी पैक के साथ मार्केट में उतारा है. रिज्टा एस में आपको 2.9 kWh वाला छोटा बैटरी पैक देखने को मिल जाता है, जिसे एक बार चार्च करके 121 किलोमीटर तक चलया जा सकता है. वहीं रिज्टा जेड में 3.7 kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर तक दौड़ सकता है. एथर रिज्टा स्कूटर में दिए गए बैटरी पैक IP67 रेटिंग के साथ आते हैं और इनकी वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 400 मिमी है. कंपनी के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए बैक-रेस्ट सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है.
ये भी पढ़ें: MFOI VVIF Kisan Bharat Yatra मध्य प्रदेश के जबलपुर और नरसिंहपुर जिले में पहुंची यात्रा, किसानों को किया सम्मानित
Ather Rizta Electric scooter के फीचर्स
एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी अच्छी ग्रिप वाला हैंडलबार देखने को मिल जाता है, जिससे उबड़ खाबड़ वाले रास्तों पर भी स्मूथ ड्राइव मिल जाती है. कंपनी ने अपने Rizta S इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7.0 इंच का नॉन-टच डीपव्यू डिजिटल डिस्प्ले दिया है. वहीं Rizta Z में आपको टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाती है. यदि कंपनी के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्टोरेज स्पेस की बात करें, तो इसमें आपको 22 लीटर का फ्रंट स्टोरेज स्पेस देखने को मिल जाता है और 34 लीटर का बूट स्पेस आता है. इसके अलावा कंपनी ने सीट स्टोरेज के साथ एक छोटा पॉकेट भी दिया है, जहां आप छोटी चीजों को रख सकते हैं. कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ्रंट डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं. कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स मोड (Reverse Mode) भी दिया है. एथर का यह नया फैमली इलेक्ट्रिक स्कूटर सिक्योरिटी कवर और रैपराउंड एलईडी टेल लाइट के साथ आता है.
Ather Rizta Electric scooter की कीमत
भारत में एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर को (Ather Rizta Electric scooter Price) महज 10,99,99 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. कंपनी के इस न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है.