देश-विदेश में अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है, लोगों के द्वारा भी इन वाहनों को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है. हमारे देश में कई बड़ी कंपनियां बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन बनाती हैं.
इन्हीं में एक एथर, वाहन निर्माता कंपनी है, जो भारत में अपने ग्राहकों के मुताबिक, वाहनों को तैयार करती है. बता दें कि इस कंपनी ने हाल ही में आम जनता के लिए एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) तैयार किया है, जिसका नाम एथर 450S है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दुनिया के सामने 3 अगस्त के दिन लॉन्च करेगी और उसी दिन से इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी. बताया जा रहा है कि कंपनी के द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी गई है, ताकि ग्राहकों को समय पर यह स्कूटर प्राप्त हो सके. आइए एथर के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे विस्तार से जानते हैं कि इसकी कीमत और फीचर्स क्या है?
Ather 450S के फीचर्स
कंपनी के द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन पर सबसे अधिक ध्यान दिया गया है. इसमें आपको 450X की शार्प स्टाइलिंग के साथ एक स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिलेगा और साथ ही ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल किया गया है.
इसके अलावा इस स्कूटर में 3kWh का बैटरी पैक की सुविधा दी गई है.
यह स्कूटर 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ दौड़ सकता है.
अगर आप इसे एक बार फुल चार्ज करते हैं, तो यह 115 किमी की रेंज देता है.
ग्राहकों की सुविधाओं के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, पीछे एक मोनोशॉक सस्पेंशन, एक डिजिटल डैशबोर्ड सहित कई नए फीचर्स भी दिए गए है.
इसके अलावा आपको Ather 450S में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है.
ये भी पढ़ें: टाटा कार ने बनाई इलेक्ट्रिक वाहन में सबसे सस्ती कार, 1 घंटे में होगी फुल चार्ज
Ather 450S की कीमत
एथर कंपनी (Ather Company) के द्वारा तैयार किए गए लगभग सभी वाहन आम लोगों के बजट में ही होते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय बाजार में Ather 450S की शुरुआती कीमत 1.29 लाख रुपए बताई जा रही है. देखा जाए तो 3 अगस्त के दिन ही इस स्कूटर की सही कीमत का पता चलेगा.