भारत सरकार ने लोगों की भलाई व उन्हें आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए कई तरह की स्कीम को लागू की हैं. ये ही नहीं सरकार समय के बदलाव के मुताबिक, अपनी स्कीम में भी परिवर्तन करती रहती है.
इसी क्रम में सरकार ने अटल पेंशन योजना के नियमों में भी कुछ बदलाव किए हैं. आपको बता दें कि अगर आप भी सरकार की अटल पेंशन योजना का लाभ (Benefits of the government's Atal Pension Yojana) उठा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है.
इस दिन से होगा नया नियम लागू (New rule will be applicable from this day)
बता दें कि सरकार ने अटल पेंशन योजना में नए नियमों का ऐलान करते हुए कहा कि अब इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले ग्राहक इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे. हालांकि यह नियम देशभर में 1 अक्टूबर 2022 से लागू कर दिया जाएगा, लेकिन अगर ग्राहक टैक्सपेयर्स अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Scheme) में समय रहते निवेश कर लेते हैं, तो आपको योजना का लाभ मिलता रहेगा.
नियमों के अनुसार, इस योजना में निवेश के लिए ग्राहक की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इस योजना में आम लोग 30 सितंबर 2022 तक अपना खाता सरलता से खुलवा सकते हैं.
ऐसे उठाएं योजना का लाभ (Take advantage of such scheme)
अटल पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस (post office) में जाना होगा. खाता खुलने का बाद आपकी आयु के 60 साल पूरे होने पर आपको हर महीने 1000 रुपए से 5000 रुपए तक पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं. यह लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इस योजना में कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा. वहीं अगर किसी कारणवश ग्राहक की मौत हो जाती है, तो इस स्थिति में नॉमिनी को पैसे दें दिए जाते हैं. वर्तमान समय में देखा जाए तो अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने वाले ग्राहकों की संख्या करोड़ों में पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़ें: बुढ़ापा सुरक्षित करने के लिए मजबूत कदम है अटल पेंशन योजना, अभी करें रजिस्ट्रेशन
इस स्थिति में बंद होगा खाता (In this case the account will be closed)
अगर कोई टैक्सपेयर व्यक्ति नया नियम लागू होने के बाद अपना खाता खुलवाने के लिए आवेदन करता हैं, तो ऐसी स्थिति में उसका इस योजना में खाता बंद कर दिया जाएगा.