देश की राजधानी दिल्ली पिछले कई सालों से प्रदूषण का सामना कर रही है और इस बढ़ते हुए प्रदूषण से दिल्ली वासियों का न केवल स्वास्थ्य ख़राब हो रहा है बल्कि ऐसा भी कहा जाता है कि दिल्ली में लम्बे समय तक रहने से आपको फैंफड़ों से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं.
ऐसे में भविष्य की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के फैसला किया और इसी फैसले के चलते आज वो दिल्ली में 97 इलेक्ट्रिक बसों बसों की दूसरी खेप जनता को सौंपने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री दिल्ली के राजघाट डिपो से इन बसों का उद्घाटन करेंगे और इसमें सवार भी होंगे.
दरअसल, दिल्ली में कुछ समय पहले ही 102 इलेक्ट्रिक बसों का शुरू किया गया था और अब नई 97 बसों का शुरू किया जा रहा है. ऐसे में दिल्ली में अब कुल 249 इलेक्ट्रिक बसें हो जाएंगी, जिससे दिल्ली के लोगों के लिए प्रदूषण मुक्त सफ़र करना और भी आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: इन बाइकों को देखते ही पुलिस काटेगी चालान, ऐसे कराएं माफ
दिल्ली परिवहन निगम(DTC) द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार ये इलेक्ट्रिक बसें आधुनिक तकनीकों से लेस हैं. बिना शोर, प्रदूषण, एयर कंडीशनर, महिला सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ लोग इनमें आसानी से सफ़र कर सकेंगे और साथ ही इसमें रैंप के साथ घुटने टेकने वाली बस, पैनिक बटन और व्हीलचेयर के लिए जगह जैसी सुविधाएं भी होंगी. नई बसों में महिला यात्रियों के लिए गुलाबी रंग की सीटें भी होंगी