इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एग्रीकल्चरल जर्नलिस्ट्स (IFAJ) की अध्यक्ष और अर्जेंटीना की जानी-मानी पत्रकार लीना जॉनसन, एलिडा थियरी और दक्षिण अफ्रीकी पत्रकार, प्रस्तुतकर्ता और संचार विशेषज्ञ लिंडी बोथा के साथ कृषि जागरण के मुख्यालय का दौरा किया.
इंडियन फेडरेशन ऑफ एग्रीकल्चर जर्नलिज्म ने कृषि के क्षेत्र में पत्रकारिता के महत्व पर चर्चा की. लीना ने युवा पत्रकारों को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एग्रीकल्चरल जर्नलिस्ट्स के बारे में जानकारी दी.
इसी तरह, लिंडी बोथा और एलिडा थियरी ने भी अपने विचारों को साझा किए और कहा उन्हें भारत आकर बहुत ख़ुशी हुई साथ ही जिस तरह से कृषि जागरण में युवा पत्रकार कृषि समुदाय की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं वह सराहनीय है.
आपको बता दें कि लीना जॉनसन को कृषि उद्योग में प्रधान संपादक के रूप में काम करने का अनुभव है. इसके अलावा लीना ने फोटोग्राफी, न्यूज राइटिंग, क्राइसिस कम्युनिकेशन, इवेंट मैनेजमेंट और एडिटिंग में भी विशेषज्ञता हासिल की है.
लीना जॉनसन ने हाल ही में एग्रीकल्चर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (AJAI) की आधिकारिक वेबसाइट और लोगो लॉन्च में हिस्सा लिया था. यह कदम कृषि समुदाय के बिच जागरूकता फैलाने के पक्ष में शुरू किया गया है.विदेश से पहुंचे अतिथियों का कृषि जागरण कार्यालय के कर्मचारियों ने दिल खोल कर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: KJ Chaupal में आज विदेशी हस्तियों ने की शिरकत, डेयरी उद्योग का बताया महत्व
साथ ही केजे चौपाल में उनके स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी पेश किया गया. जिसमें भारतीय संस्कृति को दर्शाने वाले विभिन्न राज्यों के नृत्य प्रस्तुत किए गए.