राशन कार्ड एक अहम दस्तावेज है, जो राज्य सरकारों द्वारा अपने निवासियों के लिए जारी किया जाता है. राशन कार्ड का इस्तेमाल हर सरकारी कामों में किया जाता है. चाहे वो बैंक से सम्बंधित हो या कोई सरकारी योजनाओं से जुड़ा हुआ काम हो. इसके साथ ही सरकार की तरफ से देश के गरीब लोगों को राशन कार्ड के माध्यम से अनाज की आपूर्ति की जाती है. मगर क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा राशन कार्ड का इस्तेमाल कई जरुरी कामों के लिए किया जाता है.
पहचान पत्र के लिए राशन कार्ड का इस्तेमाल (Use of Ration Card for Identity Card)
राशन कार्ड पहचान और पते के प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है. इसका उपयोग प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र आदि के लिए आवेदन करने जैसे उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है. आप राशन कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप में कर सकते हैं.
राशन कार्ड का इन चीजों में भी किया जाता है इस्तेमाल (Ration Card Is Also Used In These Things)
इसके अलावा आप अपने निजी बैंक में खाता खुलवाने के लिए भी राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, राशन कार्ड से आप अपना ड्राइविंग लाईसेंस भी बनवा सकते हैं. इन सभी के अलावा राशन कार्ड का इस्तेमाल सरकारी दस्तावेज जैसे निवास स्थान का प्रमाणपत्र बनवाने में वोटर आईडी, सिम कार्ड खरीदने में,पासपोर्ट बनवाने में, लाइफ इंश्योरेंस करवाने में, लैंडलाइन कनेक्शन/ब्रांडबैंड या वाईफाई लगवाने मे, आधार कार्ड बनवाने में या उसकी डिटेल्स के अपडेशन में, पैन कार्ड बनवाने में भी इस्तेमाल किया जाता है.
इस खबर को पढ़ें - बिना राशन कार्ड घर लाएं 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल, जानिए कैसे?
सब्सिडी के लिए राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं (Ration Card Can Be Used For Subsidy)
इसके अलावा राशन कार्ड का इस्तेमाल सब्सिडी लेने के लिए कर सकते हैं. यह सब्सिडी आप खाद्य पदार्थों ओर ईंधन की खरीद पर ले सकते हैं एवं LPG गैस की सब्सिडी के लिए भी आप राशन कार्ड के इस्तेमाल से ले सकते हैं.