Aaj Ka Mausam: देश के इन 3 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम? PM Kusum Yojana से मिलेगी सस्ती बिजली, राज्य सरकार करेंगे प्रति मेगावाट 45 लाख रुपए तक की मदद! जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 27 March, 2023 1:00 PM IST
अब जानवरों को भी मिलेगी एंबुलेंस

केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी जनता की मदद के लिए कुछ न कुछ अपनी स्कीमों में नया करती रहती हैं. इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की आम जनता की भलाई के लिए  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, भारत सरकार परशोत्तम रुपाला ने  पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना (Livestock Health and Disease Control Scheme) के अंतर्गत 201 करोड़ रुपए की लागत से 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट का फ्लैग ऑफ एवं टोल फ्री हेल्पलाइन-1962 का शुभारंभ कर हरी झंडी दिखा दी है.

जानवरों के लिए एम्बुलेंस जैसी सुविधा

इस दौरान केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रुपाला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोविड वैक्सीन पर फैसला लेने से एक साल पहले ही देश के पशुओं का भी टीकाकरण करने का फैसला ले लिया था. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे पशुओं के लिये भारत सरकार के खर्चे से मोबाइल वेटरनरी यूनिट शुरु करना तथा असहाय पशुओं के लिये भी 108 डायल कर एम्बुलेंस जैसी सुविधा उपलब्ध करायी जिससे देश के सभी पशुपालक खुश है. इसके अलावा रुपाला ने यह भी कहा कि जिस तरह मानव बीमारी के लिये सबकी जुबां पर एम्बुलेंस की सुविधा के लिये 108 है उसी तरह अब जानवरों के लिए भी एम्बुलेंस जैसी सुविधा उपलब्ध कराने के लिये 1962 कण्ठस्थ कर लेना चाहिये.

जिस तरह उतर प्रदेश सरकार ने नेपाल और मध्य प्रदेश बार्डर को सील करके लम्पी रोग पर विजय पायी ये पूरे विश्व के लिये प्रेरणा का श्रोत है. सरकार को उन्हें चिंता थी कि अगर लम्पी रोग उतर प्रदेश के हर एक जिले में फैल जायेगा तो उसके परिणाम भयानक होंगे. लेकिन योगी सरकार ने कुशलता के साथ इस पर विजय हासिल की. इसलिए लम्पी रोग की रोकथाम करने वाले कर्मयोगियों का सम्मान भी उतर प्रदेश सरकार के द्वारा होना चाहिये.

उतर प्रदेश का भारत नंबर 1  राज्य

केन्द्रीय मंत्री परशोत्तम रुपाला ने यह भी कहा कि भारत विश्व में दुग्ध उत्पादन में नंबर 1 है, और उतर प्रदेश भारत में नं. एक पर है. भारत के विश्व में सबसे आगे होने का कारण उतर प्रदेश का भारत में नंबर 1 होना है. इसके अलावा यहां के किसान भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं और साथ ही अपना अहम योगदान देकर राज्य की प्रगति का हिस्सा बन रहे हैं.

उतर प्रदेश में मोबाइल वेटरनरी यूनिट्स

उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस शुभ मौके पर कहा कि राज्य में लगभग 06 करोड़ पशुधन के संरक्षण व संवर्धन की दृष्टि से भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गईं मोबाइल वेटरनरी यूनिट्स के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद.

ये भी पढ़ेंः अब पशुओं के इलाज के लिए सड़कों पर दौड़ेगी एम्बुलेंस

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि प्रदेश में अबतक निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए 6,600 से अधिक गो-आश्रय स्थल स्थापित किए गए हैं और साथ ही कुल 12 लाख निराश्रित गोवंश हैं,  उनमें से 11 लाख गोवंश के संरक्षण की जिम्मेदारी अकेले उतर प्रदेश सरकार उठा रही है. इसी के साथ राज्य में अब मोबाइल वेटरनरी वैन प्रदेश के 05 जोन में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से संचालित होंगी.

English Summary: Animals will also get facility like ambulance by dialing 1962
Published on: 27 March 2023, 11:28 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now