एपी ईएएमसीईटी में दाखिला लेने के लिए छात्रों के पास सुनहरा मौका है. अगर आप भी एपी ईएएमसीईटी (ईएपीसीईटी) में दाखिला पाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं, तो आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एपी ईएपीसीईटी) ने एपी ईएएमसीईटी (ईएपीसीईटी) 2022 के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नोटिफिकेशन एपी ईएएमसीईटी ने खुद अपनी आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर दिया है.
एपी ईएएमसीईटी (ईएपीसीईटी) 2022 की टेंटेटिव परीक्षा तिथि
एपी ईएएमसीईटी नोटिफिकेशन के मुताबिक, AP EAPCET 2022 की परीक्षा मई 2022 में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने अपने नोटिस में कहा कि यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड पर करवाई जाएगी. इसके लिए जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी काकीनाडा (JNTUK) स्टेट काउंसिल फॉर हायर एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (SCHE, AP) की संस्था को शामिल किया गया है, जहां यह परीक्षा होगी.
बता दें कि बीई, बीटेक, बीटेक (बायोटेक), बीटेक (डेयरी टेक्नोलॉजी), बीटेक (कृषि इंजीनियरिंग), बीफार्मेसी, बीटेक (खाद्य प्रौद्योगिकी), बीएससी (ऑनर्स) के एपी ईएपीसीईटी प्रथम वर्ष के स्नातक छात्रों के लिए आयोजित होगी. इसके अलावा इसमें आंध्र प्रदेश में विश्वविद्यालयों और निजी गैर-सहायता प्राप्त और एफिलिएटेड व्यावसायिक कॉलेजों के द्वारा बीएससी (ऑनर्स) बागवानी, बीएससी वानिकी, बीवीएससी और एएच, बीएफएससी, और फार्म-डी शामिल होंगे.
आवेदन के लिए योग्यता (Eligibility for Application)
अगर आप भी इन सभी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इच्छुक छात्रों को 12 वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा छात्रों के पास विज्ञान स्ट्रीम से संबंधित विषय होना चाहिए. तभी आप एपी ईएपीसीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एपी ईएएमसीईटी (ईएपीसीईटी) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process for AP EAMCET (EAPCET) 2022)
- सर्वप्रथम आपको एपी ईएएमसीईटी (ईएपीसीईटी) की आधिकारिक वेबसाइट ap.gov.in/EAPCET/ पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको एपी ईएएमसीईटी (ईएपीसीईटी) 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- जहां आपकेसमक्ष एक नया पेज खुल जाएगा. उसमें आपको पंजीकृत करना होगा.
- पंजीकृत करने के बाद आवेदन फॉर्म को सही से भरें.
- इसके बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
- अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- भविष्य में जरूरत के लिए इस आवेदन फॉर्म की एक प्रिंच आउट को निकलवा लें. ताकि आपको आगे चलकर किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.
- इस तरह से आप एपी ईएएमसीईटी (ईएपीसीईटी) 2022 के लिए सरलता से आवेदन कर सकते हैं.