हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) का बहुत ही विशेष महत्व होता है. इस त्योहार को आखातीज या अक्षय तीज के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू धर्म में इस दिन को नए काम शुरू करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन सभी तरह के शुभ और मांगलिक कार्यों को किया जाता है.
आपको बता दें कि इस बार हिंदू पंचांग (Hindu calendar) के मुताबिक, अक्षय तृतीया व्रत (Akshaya Tritiya Vrat) इस बार कल यानी 3 मई 2022 दिन मंगलवार को पड़ रही है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन व्रत रखने से मां लक्ष्मी की अपने भक्तों पर विशेष कृपा बनी रहती है. तो आइए जानते हैं अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के शुभ दिन किन ग्रहों पर विशेष योग बन रहे हैं. जिन पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहेगी.
धनु राशि, कर्क राशि, वृषभ राशि, मकर राशि के लोगों पर अक्षय तृतीया का शुभ प्रभाव रहेगा. इन दिन इन राशि के लोगों के लिए बेहद शुभ है और साथ ही मां लक्ष्मी की भी विशेष कृपा बनी रहेगी.
इन दिन होगा विशेष लाभ (These days there will be special benefits)
- अक्षय तृतीया के दिन इन 4 राशियों के लोगों को बड़ी उपलब्धि मिलेगी.
- इस दिन इन 4 राशियों के लिए कोई भी नया काम शुरू करने के लिए बेहद शुभ रहेगा. इन्हें अक्षय तृतीया के दिन हर एक काम में सफलता मिलेगी.
- धन की वर्षा होगी और साथ ही रुका हुआ धन मिलेगा.
- सालों से चल रहे कोर्ट कचहरी के मामलों पर इस दिन निजात मिलेगी.
- घर-परिवार के लोगों का इस दिन मिलेगा भरपूर सहयोग.
- इसके अलावा आज आपको नये मकान और वाहन की भी प्राप्ति हो सकती है.
- नए मित्र का काम में भरपूर सहयोग प्राप्त होगा.
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन घर में सोने या चांदी की वस्तुएं लाना बेहद शुभ माना जाता है. यह भी कहा जाता है, कि इस दिन खरीदी गई वस्तुएं काफी लंबे समय तक शुभ परिणाम देती है.
अक्षय तृतीया के दिन शुभ योग (Auspicious Yoga on Akshaya Tritiya)
अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन शुभ योग बन रहे है. जिससे लोगों का कल्याण होगा. शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में, शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में रहेंगे और वहीं शनि अपनी स्वराशि कुंभ और बृहस्पति मीन राशि में रहेंगे.