आपने कभी सोचा है कि अगर देश में किसान ही ना रहे तो देश की सूरत कैसी होगी. अगर नहीं सोचा है, तो एक बार इस विषय पर जरूर सोचिए. क्योंकि बिना किसान के ना तो अनाज उगेगा और ना ही हमारा देश पोषित होगा. आज लोगों को जो भी कुछ खाने के मिल रहा हैं. वह देश के किसानों की कड़ी मेहनत के चलते हैं. इसलिए देश के इन्हीं किसानों का सम्मान बढ़ाने के लिए कृषि जागरण ‘दी मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ लेकर आ रहा है. जहां देश के ऐसे किसानों को सम्मान मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘दी मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया 2023’/ The Millionaire Farmer of india 2023 में देशभर की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी और साथ ही इसमें कई कृषि विश्वविद्यालयों का भी सहयोग है. ताकि किसानों के द्वारा किए गए कार्यों को सम्मान मिल सके.
वहीं, इस कार्यक्रम में बतौर ज्यूरी के कई सरकारी कृषि संस्थान/ Government Agricultural Institute के अधिकारी व राजनेता भी शामिल होंगे, जो ज्यूरी मेंबर्स की टीम के तौर पर देश के मिलेनियर फार्मर को चुनेंगे. ऐसे में आइए इनके नामों पर एक नजर डालते हैं-
द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया 2023 में ये अधिकारी होंगे शामिल
कृषि जागरण के द्वारा आयोजित इस अवॉर्ड शो का मान बढ़ाने के लिए ज्यूरी सदस्य पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग के पूर्व सविच तरुण श्रीधर, रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के वाइस चांसलर डॉ. एके सिंह, आईसीएआर के डीडीजी एक्सटेंशन डॉ. यू एस गौतम और आईसीएआर के डिप्टी डायरेक्टर जनरल एजुकेशन डॉ. आरसी अग्रवाल के अलावा The Energy and Resources Institute की डायरेक्टर जनरल डॉ. विभा धवन शामिल होने वाले हैं.
यहीं ज्यूरी मेंबर्स की टीम देश के मिलेनियर फार्मर को चुनेगी. इसलिए किसान बिना देर किए अभी इसी वक्त अपना रजिस्ट्रेशन करें.
ये भी पढ़ें: ‘मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ को कृषि विश्वविद्यालयों का मिल रहा पूरा सहयोग, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
इसके लिए आप Millionaire Farmer of India की वेबसाइट https://millionairefarmer.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन सरलता से कर सकते हैं.