Shivraj Singh Chouhan: कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यानी बुधवार, 12 जून 2024 को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर में पौधा रोपण किया है. कृषि मंत्री ने “प्रतिदिन पौधरोपण” के संकल्प के साथ राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर में पौधा लगया है. इसके अलावा, उन्होंने उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा करके कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की है.
प्रतिदिन पौधरोपण’ संकल्प
बता दें, कृषि मंत्री ने 19 फरवरी 2020 को नर्मदा जयंती पर नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक में ‘प्रतिदिन पौधरोपण’ का संकल्प लिया था. पौधा लगाने के संकल्प को निरंतर रखते हुए उन्होंने आज नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर में पौधा लगाया है.
किसानों को खुशहाल बनाने का करेंगे काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया, जिसमें शिवराज सिंह चौहान को किसानों और गांवों की उन्नति का जिम्मा सौंपा गया. कल उन्होंने कृषि मंत्री का पदभार संभालते ही बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मेहनत और पूरी क्षमता के साथ किसानों को खुशहाल बनाने का काम करेंगे.
किसान कल्याण और रूरल डेवलपमेंट के लिए एक रोड मैप
बीते कल कृषि मंत्री ने कहा कि, ‘कृषि एंव किसान कल्याण और ग्रामीण विकास का काम तेजी से चल रहा है. सरकार नई नहीं है, यह निरंतरता है और पिछले 10 सालों में काफी अच्छा काम हुआ है. संकल्प पत्र में हमने किसान कल्याण और रूरल डेवलपमेंट के लिए एक रोड मैप तैयार किया है, जिसे हम आगे बढ़ाएंगे.’ उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार की प्राथमिकता किसानों का कल्याण है. इसलिए उन्होंने जो पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए वह किसानों को सम्मान निधि जारी करने के लिए किए.