मध्य प्रदेश से देश में अपने मामा की छवि बना चुके शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) कल यानी 5 मार्च को अपने जन्मदिन के अवसर पर कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने हरदा जिले की बहनों के साड़ी पर हस्ताक्षरित फ्रेम और अभिनन्दन पत्र सौंपा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश जैसे सूबे के सबसे अधिक कार्यकाल के अभी तक के मुख्यमंत्री हैं और उनकी छवि प्रदेश में मामा के होने के साथ किसान की भी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मध्यप्रदेश में एक और छोटे मामा हैं. जिनकी छवि कृषि विशेषज्ञ के रूप में मानी जाती है. वे है एमपी के किसान नेता कमल पटेल जो अभी शिवराज मंत्रिमंडल में खेती बाड़ी विभाग देख रहे हैं. जब वे राजस्व मंत्री थे. तब भी उन्होंने किसानों के कल्याण के लिए कई नवाचार गढ़े. उन्हें जब से प्रदेश में शिवराज सरकार बनने के बाद मंत्री बनाया गया है. तभी से वे किसान के खेत में किसान के पहुंचने से पहले पहुंच जाते हैं.
बहना के साथ स्टेडियम में चला ट्रैक्टर
किसान होने के नाते वे किसानों की समस्याओं को भली-भांति जानते हैं. मध्य प्रदेश में कल 5 मार्च, 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हैप्पी बर्थडे था. लेकिन कमल पटेल भी इस दिन कुछ नया नवाचार करने को आतुर थे. पहले वे मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. वहा मुख्यमंत्री को बधाई दी और निकल पड़े हरदा की ओर जहां पर लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के अंतर्गत महिलाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन था.
ये भी पढ़ेंः लाडली बहना योजना' के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, इस महीने से मिलेंगे 1000 रुपये