Agriculture Jobs and Vacancies: ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (RAEO) की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए ख़ुशी की खबर यह है कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने इस पद की भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया को प्रारम्भ कर दिया है. परीक्षा मंडल ने अभी इन पदों के लिए कुल 305 रिक्त पदों पर आवेदन की मांग की है. अभ्यर्थी इन पदों पर 26 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
इस परीक्षा प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यदि कोई अभ्यर्थी अन्य माध्यम का प्रयोग करता है तो वह स्वीकार नहीं किए जायेंगे.
आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा. यदि आप भी इस परीक्षा में अपनी उम्मीदवारी दर्ज करना चाहते हैं, तो आपके पास कृषि अभियांत्रिकी /उद्यानिकी/ जैव प्रौद्योगिकी/ बीएससी (कृषि/उद्यानिकी)/बी.टेक (कृषि/अभियांत्रिकी) में डिग्री होना अनिवार्य है.
आयु एवं मूल निवास योग्यता
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (RAEO) के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित है. इसके साथ ही इस फॉर्म के लिए वही उम्मीदवार होगें जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं.
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के लिए पदों का विवरण
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के लिए प्रदेश सरकार ने कुल 305 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों को श्रेणीवार विभाजित किया गया है.
अनारक्षित पदों की संख्या- 107
अनुसूचित जाति पदों की संख्या- 30
अनुसूचित जनजाति पदों की संख्या – 95
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पदों कि संख्या- 25
पीडब्लूडी वर्ग के पदों की संख्या- 48
यह भी पढ़ें: सुरती नस्ल की भैंस एक दिन में देती है 15 लीटर तक दूध, जानें कीमत, पहचान और विशेषताएं
अगर आप भी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (RAEO) पद के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आप भर्ती से संबन्धित अधिक जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) के अधिकारिक वेबसाइट (http://vyapam.cgstate.gov.in/) पर विजिट कर सकते हैं.