Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) द्वारा एनिमल अटेंडेंट के 5934 पदों के लिए आवेदन मांगा गया है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर इससे जुड़ी जानकारी देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 5934 रिक्त पदों को भरा जाना है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. वहीं इस वैकेंसी की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है. इसके अलावा चयन आयोग द्वारा यह घोषणा की गई है, कि इन पदों की परीक्षा अप्रैल से जून 2024 के बीच आयोजित होगी.
राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अक्टूबर से 11 नवंबर 2023 तक कर सकते हैं. Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क संबंधी सभी जानकारी नीचे दी गई है.
आयु सीमा (Age Limit)
एनिमल अटेंडेंट के पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
योग्यता (Eligibility)
इस वैकेंसी के माध्यम से एनिमल अटेंडेंट (नॉन टीएसपी) के 5281 पदों को भरा जाएगा. वहीं, टीएसपी के 653 पद खाली हैं. वहीं उम्मीदवारों को देवनागरी लिपी और राजस्थान के कल्चर की अच्छी समझ होना आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें- पशुपालन विभाग में कई पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें ऑफलाइन आवेदन
शुल्क (Fees)
वहीं, आवेदन शुल्क की बात करें तो, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं ओबीसी, NCL ,एससी ,एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये एप्लीकेशन फीस के तौर पर देने होंगे.
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार आवेदन शुरू होने के बाद सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.
- आवेदन से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रुफ सावधानीपूर्वक अपलोड कर दें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.
- उम्मीदवार ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क जमा कर सकता है.
- फिर सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.