उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने कृषि विभाग में भर्ती (Agriculture Department Recruitment) निकाली है. बता दें कि मंगलवार को सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 का नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी 29 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि ऑनलाइन परीक्षा शुल्क 25 जनवरी तक जमा कर सकेंगे.
इंटरव्यू के लिए सफल होंगे दोगुने अभ्यर्थी
नोटिफिकेशन के मुताबिक, सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 में मेंस के लिए पद के सापेक्ष 13 गुना अभ्यर्थी पास किए जाएंगे, जबकि इंटरव्यू के लिए पद के सापेक्ष दो गुना अभ्यर्थी सफल होंगे.
लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा चयन
नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रारंभिक परीक्षा 300 अंक की कराई जाएगी. इसके लिए एक पेपर में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें कृषि से जुड़े 80 व सामान्य अध्ययन के 40 प्रश्न होंगे. प्रश्नपत्र दो घंटे में हल करना होगा, जबकि मुख्य परीक्षा में दो प्रश्नपत्र आएंगे. पहला सामान्य हिंदी व निबंध का प्रश्नपत्र 100 यानी 50-50 अंक का रहेगा. इसकी परीक्षा दो घंटे चलेगी. इसी प्रकार द्वितीय प्रश्नपत्र वैकल्पिक विषयों का दो सौ अंक का आएगा. इंटरव्यू के लिए 50 अंक निर्धारित किए गए हैं. गौरतलब है कि परीक्षा में माइनस मार्किंग व्यवस्था भी लागू है.
लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के माध्यम से चयन होने वाले पद
जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-2, ग्रेड-1
प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र/खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी श्रेणी-2
सिर्फ लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन होने वाले पद
वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (शस्य शाखा)
वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (वनस्पति शाखा)
वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (पौध संरक्षण शाखा)
वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (रसायन शाखा)
वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (विकास शाखा)
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन के लिए इस लिंक http://uppsc.up.nic.in/Notifications.aspx पर विजिट कर आवेदन करें.
इस खबर के बारे में और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी लिंक http://uppsc.up.nic.in/View_Enclosure.aspx?ID=802&flag=E&FID=602 पर विजिट करें.