ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने हाल ही में यह संकेत दिया है कि अब इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) के बाद इलेक्ट्रिक गाड़ियां (Electric Car) भी 2023 तक लॉन्च हो सकती हैं. दरअसल, ओला कस्टमर डे के दौरान इस कंपनी ने अपने टीज़र में 3 गाड़ियों का खुलासा किया है, जिसमें इसकी गाड़ी में आगे और पीछे साइड ओला का लिखा हुआ प्लेट लगा हुआ है.
ओला इलेक्ट्रिक कार
आपकी जानकारी के बता दें कि इसके टीज़र वीडियो में ओला इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर (Electric Four Wheeler) के लुक और फील को दिखते हुए इसके रंग, स्लीक एलईडी डीआरएल, फ्रंट-बैक के डिज़ाइन और साइड प्रोफाइल को दिखाया गया है.
कुछ ख़बरों के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक सेडान गाड़ियों पर ही फोकस कर रहा है, जिसे यह 2023 तक लॉन्च कर सकती है. इसके लिए एक प्लेटफार्म भी बना रही है, ताकि इसकी कीमत कम रखने में मदद मिल सके.
15 अगस्त को सामने आएगी जानकारी
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल (OLA CEO Bhavesh Aggarwal) ने कहा कि उत्पाद के बारे में अधिक जानकारी इस साल 15 अगस्त को सामने आएगी. इन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन खंड में ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ उत्पाद विकसित करने की भी प्रतिबद्धता भी जताई है.
वैसे लोगों के लिए ओला इलेक्ट्रिक कार की ख़बर कोई नई नहीं है, क्योंकि कंपनी ने पहले भी अपनी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में मीडिया से बात की हुई है, जिसमें भावेश अग्रवाल ने पहले से ही कंपनी का इलेक्ट्रिक कार सेक्टर में कूदने का जिक्र किया था. साथ ही कंपनी ने यह कहा था कि वो इलेक्ट्रिक व्हीकल के निर्माण के लिए और इसके बैटरी सेल प्लांट के लिए ऐसी जगह तलाश कर रहे हैं, जो काफी बड़ी हो, ताकि काम में कोई दिक्कत ना आ सके.
ओला फ्यूचरफैक्ट्री
इसी के चलते ऐसा बताया गया है कि इस EV फोर-व्हीलर फैक्ट्री के लिए लगभग 1000 एकड़ ज़मीन की जरूरत है. बता दें कि अगर यह सब संभव होता है, तो Ola की Future Factory इसकी पहले की जगह से दोगुनी हो जाएगी. जहां अभी S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण चल रहा है.
बड़ी बैटरी और लंबी दूरी तय करने वाली इलेक्ट्रिक कार
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बताया गया है कि पहली ओला इलेक्ट्रिक कार (OLA Electric Car) में एक बड़ी बैटरी होगी, जिसकी क्षमता लगभग 70-80kWh की हो सकती है. इसमें लंबी रेंज के साथ कई स्पेशल फीचर्स भी शामिल होंगे.