चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU), हिसार में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी 31 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुलपति प्रो. बी.आर. कम्बोज ने बताया कि इस वर्ष भी विश्वविद्यालय में कृषि, जैव-प्रौद्योगिकी, मत्स्य विज्ञान, कम्युनिटी साइंस, इंजीनियरिंग और प्रबंधन जैसे विविध क्षेत्रों में दाखिले की प्रक्रिया पहले से अधिक सुव्यवस्थित की गई है.
आइए जानते हैं कि इच्छुक अभ्यर्थी किन-किन कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं और इनके लिए किन शर्तों को पूरा करना होगा. यहां जानें सब कुछ
स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश
- 10वीं के बाद: 2+4 वर्षीय बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर कोर्स में प्रवेश के लिए कृषि एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा.
- 12वीं के बाद: Sc (ऑनर्स) एग्रीकल्चर, बीएफएससी, बीएससी कम्युनिटी साइंस, एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट, फिजिकल साइंस, लाइफ साइंस, बी.टेक बायोटेक्नोलॉजी जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा.
- बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग): इसमें प्रवेश हरियाणा स्टेट काउंसलिंग सोसायटी द्वारा आयोजित JEE (Main) 2025 व LEET 2025 के मेरिट आधार पर मिलेगा.
स्नातकोत्तर व पीएचडी कोर्स
प्रवेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) के माध्यम से होगा.
- एमएससी/एमटेक विषय: एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, मेटीयोरोलॉजी, एक्सटेंशन एजुकेशन, फिजिक्स, केमिस्ट्री, सोशियोलॉजी, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी आदि.
- पीएचडी विषय: एग्रीबिजनेस, बायोटेक्नोलॉजी, मोलिक्यूलर बायोलॉजी, एक्वाकल्चर, मत्स्य प्रबंधन, रूरल मैनेजमेंट इत्यादि.
पीजी डिप्लोमा कोर्स
- कम्युनिकेशन स्किल्स इन इंग्लिश
- इंग्लिश-हिंदी ट्रांसलेशन
- जियोग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम (GIS)
- ह्यूमन न्यूट्रीशन एंड डाइटेटिक्स
- स्पोर्ट्स न्यूट्रीशन
अन्य संस्थानों में पाठ्यक्रम
- इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीप्रीन्योरशिप, गुरुग्राम: MBA (एग्री-बिजनेस), MBA जनरल, मास्टर्स इन रूरल मैनेजमेंट और पीएचडी इन रूरल मैनेजमेंट.
- हिसार परिसर: MBA एग्री-बिजनेस और जनरल मैनेजमेंट कोर्स.
- कृषि महाविद्यालय में एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स, एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एजुकेशन, एग्री.मेटीयोरोलॉजी, एग्रोनॉमी, फ्रूट सांइस/फलोरिकल्चरल एंड लेंडस्केपिंग, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, नेमोटोलोजी, प्लांट पैथोलॉजी, प्लांट प्रोटेक्शन-इंटोमोलॉजी, सीड साइंस एवं टेक्नोलॉजी, सिल्वीकल्चर एंड एग्रोफोरेस्ट्री, सायल साइंस, वेजीटेबल साइंस, पीएचडी इन एग्रीबिजनेस मेनेंजमेंट व बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स शामिल है.
- मौलिक एवं मानविकी महाविद्यालय में बायो-केमिस्ट्री, केमिस्ट्री, इनवायरमेंटल साइंस, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मैथेमेटिक्स, माइक्रो-बायोलॉजी, फिजिक्स, प्लांट फिजियोलोजी, सोशियोलॉजी, स्टेटिसटिक्स व जूलॉजी इत्यादि कोर्स शामिल है.
- सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में एपारेल एंड टेक्सटाइल साइंस, एक्सटेंशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन मैनेजमेंट, फूड एंड न्यूट्रिशियन, ह्यूमन डेवलेपमेंट एंड फैमिली स्ट्डीज व रिसोर्स मैनेजमेंट एंड कन्ज्यूमर साइंस कोर्सिज शामिल है.
- कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में फार्म मशीनरी एवं पावर इंजीनियरिंग, सॉयल एंड वाटर कंजरवेशन इंजीनियरिंग, रिन्यूऐबल एनर्जी इंजीनियरिंग व प्रोसेसिंग एंड फूड इंजीनियरिंग आदि कोर्स शामिल है.
- कॉलेज आफ बायो-टेक्नोलॉजी में एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी, बायोइंफोरमेटिक्स, मोलेक्यूलर बायोलॉजी एंड बायो-टेक्नोलॉजी, बायो नैनोटेक्नोलोजी और इंडस्ट्रीयल बायोटेक्नोलोजी जबकि पीएचडी के लिए बायोइंफोरमेटिक्स, मोलेक्यूलर बायोलॉजी एंड बायो-टेक्नोलॉजी व एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी कोर्सिज के लिए विद्यार्थी आसानी से अपना दाखिला करवा सकते हैं.
फीस
- सामान्य श्रेणी: 1500 रुपए
- एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी: 375 रुपए
जरूरी योग्यता
उम्मीदवार हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए और संबंधित कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होगी.
ऐसे करें आप्लाई
विश्वविद्यालय की वेबसाइट hau.ac.in और admissions.hau.ac.in पर आवेदन फॉर्म और विस्तृत जानकारी उपलब्ध है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट पर जाकर अपडेट्स चेक करें ताकि दाखिले की किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी से चूक न हो.