इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (ITI) यूपी के संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बता दें कि आईटीआई में 8वीं से लेकर 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं. ITI एक प्रकार का पोस्ट सेकेंड्री स्कूल है, जो कि भारत सरकार के डीजीईटी (DGET) का हिस्सा है.
ITI में छात्रों को इलेक्ट्रिकल (Electrical), मैकेनिकल (Mechanical), कंप्यूटर हार्डवेयर (Computer Hardware), रेफ्रिजरेशन (Refrigeration), एयर कंडीशनिंग (Air Conditioning), कारपेंटरी (Carpentry), प्लंबिंग (Plumbing,) वेल्डिंग (Welding), और फिट्टर (Fitter) आदि की ट्रेनिंग दी जाती है. यानि ITI में छात्रों की प्रेक्टिकल शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है.
उम्र सीमा (Age limit ITI admission 2022)
आईटीआई के संस्थानों में दाखिले के लिए छात्र की उम्र 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important dates ITI admission 2022)
यूपी के आईटीआई में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू हो चुकी है तथा इसकी अंतिम तारीख 31 जुलाई है.
आवेदन शुल्क ( Application Charge ITI admission 2022)
आईटीआई के संस्थानों में आवेदन के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी के छात्रों को 250 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा, तो वहीं एससी/एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 150 रूपए आवेदन शुल्क रखा गया है.
यह भी पढ़ें : AKTU NEP-2020: B.tech की पढ़ाई 3 साल में कर सकते हैं पूरी, पाठ्यक्रमों में किया बदलाव
कैसे करें आवेदन (how to apply ITI admission 2022)
आईटीआई में आवेदन करने के लिए छात्रों को उत्तर प्रदेश की राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं. इसके साथ ही आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र http://www.scvtup.in/scvt_2022/guidelines.html पर क्लिक करें.