दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए जरुरी सूचना है. यदि आपने इस साल 12वीं कक्षा पास कर ली है और आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए इस लेख में दिल्ली विश्वविद्यालय में डीयू एडमिशन 2022-23 में प्रवेश प्रक्रिया का पूरा विवरण बताने जा रहे हैं, हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख के माध्यम से यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने में आसानी रहेगी.
दरअसल, दिल्ली विश्वविद्यालय में डीयू एडमिशन 2022-23 के लिए एडमिशन पॉलिसी को लेकर बदलाव किये गये हैं. अब उम्मीदवारों का एडमिशन सीयूईटी प्रवेश परीक्षा द्वारा किया जायेगा. दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, डीयू में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के तहत उम्मीदवारों के सीयूईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा. सीयूईटी प्रवेश परीक्षा 2022-23 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 अप्रैल 2022 से शुरू चुकी है.
बता दें कि पहले डीयू में एडमिशन प्रक्रिया 12वीं की बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में कट-ऑफ अंकों के आधार पर किया जाता था, लेकिन अब सेशन 2022-23 डीयू में एडमिशन के लिए सीयूईटी प्रवेश परीक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है.
एडमिशन प्रक्रिया (Admission Process)
-
इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा.
-
आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियाँ सही भरनी होंगी.
-
आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा.
-
आवेदन पत्र एक बार में या अलग-अलग भागों में जमा किया जा सकता है.
-
सभी उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरते समय अंतिम तिथि को ध्यान में रखें करें, क्योंकि आवेदन पत्र अंतिम तिथि के बाद स्वीकार नहीं किया जायेगा.
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख (Last Date To Fill Application Form)
सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख अलग – अलग है, जिसमें ग्रेजुएशन वालों के लिए अंतिम तिथि 6 मई 2022 एवं पोस्ट ग्रेजुएशन वालों आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2022 निर्धारित की गयी है.