भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड सरकारी पहचान पत्र है, यानी सबसे जरूरी दस्तावेज. इसकी जरूरत लगभग हर जगह पड़ होती है. ऐसे में हम जरूरत पड़ने पर झट से अस्पताल, होटल, मोबाइल कंपनी, बैंक, स्कूल, सरकारी योजनाएं या फिर कही भी पहचान पत्र के लिए अपना आधार कार्ड का फोटोकॉपी दे देते हैं.
हालांकि, हम आधार कार्ड का फोटोकॉपी देते वक्त इस बात की चिंता बिल्कुल नहीं करते हैं की शायद इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है. ऐसे में अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा. क्योंकि आपकी जरा सी गलती एक बड़े खतरे की वजह बन सकती है.
आज देश की एक बड़ी आबादी के पास आधार कार्ड है. आधार कार्ड में डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डाटा दर्ज होता है. ऐसे में अगर ये किसी गलत हाथों में आ जाए, तो आपको इसका भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. इसलिए आपको हम इस लेख में बताने जा रहे हैं कि आप अपने आधार कार्ड को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं.
आधार की सेफ्टी के लिए इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप भी अपने आधार कार्ड की सेफ्टी चाहतें है तो सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड को लॉक कर देना होगा. इसके लिए आपको mAadhaar APP डाउनलोड करना होगा और यहां से आपको अपना आधार कार्ड लॉक करना होगा. इसके बाद आपको दोबारा अपना आधार कार्ड अनलॉक करने के लिए बायोमेट्रिक की जरूरत पड़ेगी. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकी आपके आलावा आपका आधार कोई और ना ओपन कर सके और इसका गलत इस्तेमाल ना हो सके.
ये भी पढ़ें: Aadhar Card Latest Update: आधार पीवीसी सेवा हुई शुरू, जानें किस तरह से करें ऑर्डर?
इसके अलावा आप अपने आधार कार्ड की सेफ्टी मास्क्ड आधार कार्ड का भी इस्तेमाल करके कर सकते हैं. मास्क्ड आधार आपके 12 डिजिट के आधार नंबर में से पहले 8 नंबरों को छुपा लेता है और इसमें अंतिम के सिर्फ 4 नंबर ही दिखाई देते हैं. इसे आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाकर बनवा सकते हैं.