आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण या यूआईडीएआई (UIDAI ) द्वारा जारी किया गया सबसे जरूरी पहचान पत्र है. जिसमें आपका पूरा डाटा बायोमेट्रिक तकनीक(Bio-Metric Technique) से मौजूद होता है. आज के समय में भारत सरकार ने छोटे बच्चे से लेकर वयस्क सभी नागरिकों के पास आधार कार्ड होना जरूरी कर दिया है. क्योंकि अब बिना आधार कार्ड के न ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License )बनता है और न ही पासपोर्ट (Passport) अब इसका प्रयोग हर क्षेत्र में किया जा रहा है. परंतु ज्यादातर लोग आधार कार्ड खोने के डर से इसे साथ ही नहीं रखते. तो आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप आधार कार्ड अपने फोन में डाउनलोड कर अपने पास रख सकते है इससे आपको कार्ड को अपने पर्स में रखने की और न ही उसके खोने की टेंशन होगी. तो आइये आपको बताते है कि कैसे आसानी से आप अपने कार्ड वाले आधार कार्ड को E -आधार कार्ड बना सकते है.
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले https://uidai.gov.in पर जाना होगा-
फिर आपको अपना पूरा विवरण दर्ज करना होगा॰ जैसे -आधार संख्या(Aadhaar Card digit ), पूरा नाम (Full Name), आपके आवासीय पते ( Own Address ) का पिन कोड ( Pin –code ) और कैप्चा ( Captcha ) आदि
इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आएगा
फिर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें
डाउनलोड करने के लिए "वैध और डाउनलोड करें" बटन पर क्लिक करें
पासवर्ड दर्ज करें और ई-आधार (E-Aadhaar Card) कार्ड खोलने के लिए सबमिट पर क्लिक करें
अब अपना E-आधार कार्ड एक पीडीएफ( PDF ) में डाउनलोड करें