NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 22 January, 2023 3:29 PM IST
किसानों के लिए मछली पालन (Fisheries) फायदेमंद

पशुपालन करने वालों के लिए मछली पालन करना आज के समय में सबसे मुनाफे का सौदा साबित होता जा रहा है. इसे बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें भी पशुपालकों की आर्थिक रूप से मदद कर रही हैं.

इसी कड़ी में भारत सरकार ने मछली पालन (Fisheries Subsidy) करने वाले देश के नागरिकों के लिए मत्स्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana) को तैयार किया है, जिसके तहत किसानों को नई तकनीकों के साथ आर्थिक मदद भी प्राप्त हो रही है. बता दें कि हरियाणा सरकार भी केंद्र सरकार की इस योजना की तरफ रुख कर रही हैं. ताकि राज्य के किसान व पशुपालन को रोजगार प्राप्त हो सके और अपने आपको सशक्त बना सके.

मछली पालन के लिए मिलेगा 50% तक अनुदान

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत राज्य सरकार किसानों व निर्धन ग्रामीण पशुपालकों को मछली पालन के लिए करीब 50 प्रतिशत तक सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवा रही है. इसके अलावा सरकार का यह भी लक्ष्य है कि उन्हें आर्थिक मदद के साथ-साथ नई तकनीकों से भी जोड़ा जाए. ताकि यह अपनी आय को डबल कर मुनाफा कमा सकें.

सरकार के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, एरियटर की स्थापना करने पर लगभग 40,000 रुपए तक का खर्च आता है. इस खर्च पर सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है. बता दें कि यह अनुदान भी विभिन्न लोगों को लिए अलग-अलग तय किया गया है. जैसे कि- राज्य की महिलाओं को इस योजना के तहत 60 प्रतिशत तक अनुदान और वहीं अन्य वर्ग के ग्रामीण लोगों को 40 प्रतिशत तक अनुदान की राशि दी जाती है.

एरियटर के लिए मिलेगा अनुदान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोगों को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की सही जानकारी प्राप्त हो सके. इस संदर्भ में सरकार ने अपने MyGov Haryana ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के साथ एक पोस्ट भी शेयर किया है. जिसमें योजना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताया गया है.

योजना में मिलते हैं ये लाभ

  • मछली पालन के लिए पट्टे पर गांव के तालाब

  • मछली संस्कृति इकाई के निर्माण पर ऋण व प्रशिक्षण

  • तालाब स्थलों की मिट्टी व पानी की सही तरीके से जांच की सुविधा

  • योजना और तालाबों के अनुमान की तैयारी

  • गुणवत्ता वाले बीज और फीड की आपूर्ति

  • मछली के विकास व रोगों की जांच करना

सरकार के द्वारा जारी किया गया ट्वीट-

ऐसे करें योजना में आवेदन?

अगर आप भी प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana) में घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको राज्य मछली पालन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. इसके अलावा आप अपने जिले के नजदीकी पशुपालन/मछली पालन विभाग के कार्यालय में भी जाकर संपर्क कर सकते हैं.

English Summary: 50% subsidy on fish farming, farmers will get a chance to connect with new techniques
Published on: 22 January 2023, 03:37 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now