अगर आपका कम पैसों में एक अच्छी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको ऐसी पांच बाइक की जानकारी देने जा रहे हैं, जो एक लाख रूपए की कम कीमत में बिक रही है. तो आइये इन 5 इन की कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं.
बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150)
-
इसमें 149.5 सीसी का इंजन पाया जाता है, जो कि 14 बीएचपी और 13 एनएम टॉर्क जनरेट करता है
-
इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स पाया जाता है.
-
इसमें तीन वैरिएंट- नियॉन, स्टैंडर्ड और ट्विन डिस्क पायी जाती है.
-
इसकी शोरूम 98,291 कीमत से लेकर 107,366 रुपये तक है.
होंडा यूनिकॉर्न (Honda Unicorn)
-
होंडा युनिकोर्न होंडा कंपनी की पेशकश है.
-
इसमें 162.7 सीसी का इंजन पाया जाता है.
-
होंडा युनिकोर्न मोटरसाईकिल में पांच गियर पाए जाते हैं.
-
इसके अलावा 13 बीएचपी और 14 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
-
यह बाइक ट्यूबलेस टायर और इंजन स्टॉप स्विच के ख़ास फीचर्स के साथ बनाई गयी है.
-
इसमें ABS के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक भी पाया जाता है.
-
इसकी कीमत बाज़ार के शोरूम में 98,931 रुपये है.
हीरो ग्लैमर (Hero Glamor)
-
इसमें 124.7 सीसी का इंजन पाया जाता है.
-
यह 55 kmpl का माइलेज देती है.
-
इसमें 10 लिटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.
-
इसकी कीमत बाज़ार में 75,900 रुपये से शुरू है.
Bajaj Pulsar NS 125 (Bajaj Pulsar MS 125)
-
ये बजाज कंपनी की नई बाइक है.
-
इसमें 124. 45 सी सी SOHC, एयर-कूल्ड इंजन पाया जाता है, जो कि 12 bhp और 11 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.
-
इसमें 240 मिमी फ्रंट पेटल-डिस्क और 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक है.
-
बाज़ार में इसकी कीमत 98,234 रुपये है.
इस खबर को भी पढें - Honda Bikes: होंडा कंपनी की शानदार बाइक 1.90 लाख रुपए की कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास
टीवीएस रेडर (TVS Raider)
-
यह टीवीएस कंपनी की बाइक है.
-
इसमें इंजन 124.8 सीसी पाया जाता है.
-
इसमें पांच-स्पीड गियर बॉक्स होता है.
-
यह 67 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
-
इसकी कीमत बाज़ार में 77,500 रुपये है.