देश में कई कंपनियां बेहतरीन गाड़ियों का निर्माण लोगों के बजट के अनुसार करती है. अगर आप भी इस साल एक बेहतरीन मॉडल और लंबे समय तक चलने वाली गाड़ी को खरीदना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. क्योंकि आज हम आपको ऐसी गाड़ियों के बारे में बतायेंगे, जो इस साल बाजार में नई फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाली है.
आपको बता दें कि, इस साल भारतीय बाजार में 5 बेहतरीन कार लॉन्च (5 best model cars Launch) होने वाली हैं. जिसमें महिंद्रा की दमदार कार से लेकर Kia की इलेक्ट्रिक कार तक शामिल होगी. ये ही नहीं इस साल कई पुरानी गाड़ियों को भी नई फीचर्स के साथ बाजार में उतारा जाएगा. तो आइए जानते हैं, इन बेहतरीन गाड़ियों के फीचर्स और कीमत के बारे में...
Kia EV6
सबसे पहले भारतीय बाजार में Kia अपनी इलेक्ट्रिक कार को ले कर आने वाला है. बताया जा रहा है कि, कंपनी 2 जून को Kia EV6 के मॉडल को लॉन्च करेगा. अगर बात करे हम इसके फीचर्स की तो यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में करीब 528 किलोमीटर तक आराम से चलेगी. कंपनी के मुताबिक, इस कार में आपको 77.4kWH का बैटरी पैक दिया जाता है. साथ ही इसमें रीयर-व्हील ड्राइव पर 229bhp की मैक्स पावर और कार में पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए इसमें 350 Nm मौजूद है. भारतीय बाजार में Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 60 से 65 लाख रुपये तक उपलब्ध हो सकती है.
सेडान सेगमेंट Volkswagen
Volkswagen कंपनी हर साल अपनी कार के मॉडल में कुछ ना कुछ बदलाव करके बाजार में नया उतारती रहती है. इस साल भी कंपनी ने अपनी नई सेडान Virtus को भारतीय बाजार में 9 जून 2022 को लॉन्च करने वाली है. इस कार को लेकर कंपनी का कहना है कि, यह कार 1.0 लीटर और 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ ग्राहकों को दी जाती है. डिजाइन में यह कार बड़ी और महंगी कारों को भी पीछे छोड़ रही है.
Big Daddy of SUVs
बाजार में महिंद्रा अपने बेहतरीन मॉडल और टिकाऊ वाहनों के लिए बेहद फैमस है. इसी क्रम में महिंद्रा 27 जून को Mahindra Scorpio N को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने इस कार को Big Daddy of SUVs का भी नाम दिया है. यह 4*4 व्हील ड्राइव कार है. इस कार में लोगों की सुविधा का बेहद ध्यान रखा गया है. बाजार में इसकी कीमत करीब 12 लाख रूपए शुरू होगी.
Hyundai Venue का फेसलिफ्ट मॉडल
होंडा भी अपने नई मॉडल की कार को बाजार में उतारने वाला है. बताया जा रहा है कि, कंपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue का फेसलिफ्ट वर्जन को हाल ही में लॉन्च करने वाली है. जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स मौजूद होंगे. यह भी बताया जा रहा है कि इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर जैसे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Citroen C3
भारतीय बाजार में Citroen C5 Aircross ने खुब नाम कमाने के बाद अब कंपनी बाजार में दूसरे प्रोडक्ट Citroen C3 को बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी इस जून के अंत या मध्य तक बाजार में ला सकती है. फिलहाल के लिए कंपनी ने इसकी कीमत व फीचर्स के बारे में किसी भी तरह की जानकारी जारी नहीं की है.