पिछले साल के आखिरी महीनों में कर्मचारियों को एक के बाद एक खुशखबरी मिली है. केंद्र सरकार के कर्मचारी हों या राज्य सरकार के सभी के वेतन में उछाल आया है. अब इसी क्रम में कर्मचारियों के लिए 7वां वेतन आयोग (7th pay commission) को लेकर अच्छी खबर आई है.
DA और DR में 3% की बढ़ोतरी (3% hike in DA and DR)
जी हां, सरकार ने एक बार फिर कर्मचारियों के DA और DR में 3% की बढ़ोतरी कर दी है. बता दें कि यह वृद्धि 1 जुलाई 2022 से लागू होगी. इस घोषणा के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है.तो आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स के बारे में.
अबतक 31 फीसदी बढ़ा है डीए (DA increased by 31 percent so far)
दरअसल, केंद्र सरकार पहले ही अपने कर्मचारियों का डीए 31 फीसदी तक बढ़ा चुकी है. अब इसी क्रम में ओडिशा राज्य सरकार ने कर्मचारियों के डीए और डीआर में भी वृद्धि की है. यानि अब ओडिशा के कर्मचारियों को भी केंद्रीय कर्मचारियों की तरह 31 फीसदी डीए और डीआर का लाभ मिलेगा सकेगा.
7 लाख से ज्यादा लोगों को होगा फायदा (More than 7 lakh people will benefit)
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की घोषणा की है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फैसले से राज्य के करीब 7.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होने वाला है.
एरियर को लेकर हुआ बड़ा फैसला (Big decision regarding arrears)
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission 2022) के तहत कर्मचारियों को 30 प्रतिशत एरियर देने का भी फैसला किया है. कर्मचारियों को जनवरी 2016 से अगस्त 2017 के बीच बढ़े हुए वेतन का 50 प्रतिशत बकाया मिलेगा सकेगा. बता दें कि इस निर्णय से राज्य के छह लाख कर्मचारियों को लाभ होगा. यानि नए साल की शुरुआत से ही कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो रही है.
राज्य सरकार की ओर से की गई बढ़ोतरी के बाद अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मूल वेतन का 31 फीसदी हो गया है. आपको बता दें कि यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू होने जा रही है.
केंद्र सरकार भी बढ़ा सकती है डीए (Central government can also increase DA)
गौरतलब है कि केंद्र सरकार (Central Government) एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ा सकती है. AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर नजर डालें, तो सितंबर 2021 तक महंगाई भत्ता 33 फीसदी हो गया है. यानि इस हिसाब से इसमें 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
हालांकि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के आंकड़े अभी उपलब्ध नहीं हैं. उम्मीद है कि इसमें 1 फीसदी और इजाफा हो सकता है.
यदि CPI (आईडब्ल्यू) का आंकड़ा दिसंबर 2021 तक 125 तक रहता है, तो महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि निश्चित है. यानी टोटल डीए 3 फीसदी बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा. इसका भुगतान जनवरी 2022 से किया जाएगा और केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होगी.