कर्मचारी भविष्य निधि संगठन नौकरी करने वाले लोगों के वेतन से पीएफ कट करता है, जो जरुरत पड़ने पर या रिटायरमेंट के वक्त कर्मचारियों को ब्याज के साथ भुगतान करता है. यह दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक सुरक्षा संगठन है, जो भारत में पीएफ, पेंशन व अनिवार्य जीवन बीमा के लिए प्रबंधन करता है.
इसी कड़ी में EPFO कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 23.59 करोड़ खातों में 8.50 प्रतिशत की दर से ब्याज जमा की है.
EPFO ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी कि वह अभी तक 23.59 करोड़ लोगों के खातों में पैसा वित्त वर्ष 2020 21 में 8.50 फीसदी की दर से पैसा ट्रांसफर कर चुके हैं. अगर आप भी अपने पीएफ खाते में पैसा कितना आया ये जानना चाहते हैं, तो नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार कर सकते हैं.
SMS के जरिए (Via SMS)
अगर आप घर बैठे ये जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से EPFO पर एक एसएमएस (SMS) करना होगा. यह एसएमएस आप अपनी भाषा की सुविधानुसार चयन कर भेज सकते हैं. अगर आप अंग्रेजी भाषा में मेसेज करना चाहते हैं तो आपको ENG लिखना होगा. यदि हिंदी भाषा का चयन करना चाहते हैं, तो आपको HIN लिखा होगा. इस तरह से हर भाषा का अपना कोड दिया जाता है.
मिस्ड कॉल के जरिए (Via Missed Call)
इसके अलावा आप अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से संघठन के टोल फ्री नंबर 011 22901406 पर मिस्ड कॉल देकर भी अपने खाते की राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इस खबर को भी पढें - खुशखबरी ! PM-KISAN योजना की नई लिस्ट हुई जारी, जानिए Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी
वेबसाइट के जरिए (Via Website)
आप चाहें, तो अपने EPF खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते है. इसके लिए आपको EPF पासबुक पोर्टल पर जाना होगा. इस पोर्टल पर अपना UAN और पासवर्ड के जरिए लॉगइन कर सकते हैं. इसके बाद आप इसमें Download/View Passbook पर क्लिक करें और फिर आपके सामने पासबुक खुलेगा जिसमें बैलेंस देख सकते हैं.