नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद करेंगे कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के दूसरे संस्करण की जूरी की अध्यक्षता Millets Varieties: बाजरे की इन टॉप 3 किस्मों से मिलती है अच्छी पैदावार, जानें नाम और अन्य विशेषताएं Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान! आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन
Updated on: 11 April, 2022 5:42 PM IST
डगलस स्मिथ (Douglas Smith)

सभी लोगों का यह सपना होता है कि उनका नाम और काम देश-विदेश भर में प्रचलित हो सके. ऐसी ही एक मिसाल ब्रिटिश माली (British Gardener) ने भी पेश की है. बता दें कि इन्होंने अपने टमाटर के एक पौधे पर 1269 टमाटर उगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम (World Record for 1269 Tomatoes in One Stem) कर दिया है. तो आइये जानते हैं इनके रिकॉर्ड की पूरी रिपोर्ट. 

टमाटर उगाने का नया विश्व रिकॉर्ड (New world record for growing tomatoes)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डगलस स्मिथ (Douglas Smith) नाम के एक ब्रिटिश माली ने एक ही तने से सबसे अधिक टमाटर उगाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. विशेष रूप से, ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर (Hertfordshire, UK) के रहने वाले व्यक्ति ने एक ही तने से सबसे अधिक टमाटर का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

सितंबर 2021 में, अपने टमाटर के पौधों की कटाई के दौरान डगलस ने 1,269 चेरी टमाटर (Cherry Tomatoes) के साथ यह पाया की वो सब एक ही तने के हैं. जिसके बाद उन्होंने विश्व रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया है. रिकॉर्ड तोड़ने वाले टमाटर डगलस के बैक गार्डन के ग्रीनहाउस (Greenhouse) में उगाए गए थे, जहां वह सप्ताह में चार घंटे तक ट्रस की देखभाल करते हैं.

डगलस स्मिथ ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड (Douglas Smith broke his own record)

इससे पहले भी डगलस स्मिथ ने 839 टमाटरों का रिकॉर्ड बनाया था, जिसके बाद अब फिर उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा दिया है. खास बात यह है कि उन्होंने अपना पहला रिकॉर्ड कुछ हफ्ते पहले ही इसको हासिल किया था.

वहीं, टमाटरों का इससे पहले का रिकॉर्ड सिर्फ 488 था और 10 साल से अधिक समय में नहीं तोड़ा गया था. लेकिन डगलस ने इस रिकॉर्ड के लिए आवेदन करते समय कहा, "2020 में 3.106 किग्रा (6.85 LB) टमाटर के साथ यूके में सबसे बड़े टमाटर के यूके के रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद, मैंने 2021 के लिए एक नई चुनौती रखी है."

प्रयोगों की जानकारी (Information about experiments)

डगलस ने तब दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए अपने टमाटर की खेती के तरीकों (Methods for Tomato Farming) के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण अपनाया. उन्होंने विभिन्न वैज्ञानिक पत्रों का अध्ययन किया और यहां तक कि प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए मिट्टी के नमूने भी लिए थे.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी आधिकारिक गणना एक स्वतंत्र बागवानी विशेषज्ञ (Horticulture Expert) द्वारा की गई थी. इसके अलावा, डगलस ने बताया कि “टमाटरों को 10 के बक्सों में गिना गया, और 10 बक्सों को एक ट्रे में रखा गया. प्रत्येक ट्रे में 100 टमाटर होते हैं".

इसके साथ ही कुल मिलाकर संख्या में 1,269 टमाटर गिने गए. यह डगलस के पिछले रिकॉर्ड से 430 अधिक है और 1997 में बी रूम्स द्वारा निर्धारित 121 के मूल रिकॉर्ड से 10 गुना अधिक है. जोकि अपने-आप में ही एक बड़ी सफलता को दर्शाता है.

यदि आप भी कुछ इसी तरह करने की चाह रखते हैं या आपको लगता है कि मैंने भी कुछ यूनिक किया है तो भविष्य में आपका नाम भी वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो सकता है. इसलिए मेहनत करते वक़्त जरा भी हिम्मत न हारे और अपनी राह के कदम चूमें.     

English Summary: 1269 tomatoes have been grown on the same plant of tomato, know what is its secret
Published on: 11 April 2022, 05:43 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now