पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) से अबतक कई किसानों को लाभ मिल चुका है. ऐसे में जिन किसानों को इसकी 11वीं क़िस्त (PM Kisan 11th Installment) का बेसब्री से इंतज़ार था वो अब खत्म हो चूका है. दरअसल, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पीएम किसान की 11वीं क़िस्त की तारीख का ऐलान कर दिया है.
31 मई को आएगी पीएम किसान की 11वीं क़िस्त (11th installment Date)
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में बताया कि पीएम किसान की 11वीं किस्त 31 मई 2022 को प्रधानमंत्री द्वारा दी जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2021 में 15 मई को केंद्र सरकार ने 2000 रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किये थे.
पीएम किसान 11वीं किस्त की स्थिति की जांच (Checking the status of PM Kisan 11th installment)
जैसे ही 31 मई को सरकार द्वारा पैसे ट्रांसफर किये जायेंगे उसी समय केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस महत्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित हुए किसान अपने मोबाइल फ़ोन में इसका ऐप डाउनलोड कर स्टेटस चेक कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना के मुख्य तथ्य (Key facts of PM Kisan Yojana)
वर्ष 2019 में केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की गई थी.
अब तक इस योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों की संख्या लाखों तक पहुंच चुकी है. PM Kisan का लाभ सीधे किसान तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि सीधे किसान के बैंक खाते में भेजी जाती है. किसान इस राशि का उपयोग किसी भी काम के लिए कर सकता है. अब तक सरकार की ओर से किसानों को 10 किश्तें दी जा चुकी हैं.
इसके अतिरिक्त, जिन किसानों ने अब तक इसमें आवेदन नहीं किया है वो नीचे दिए गए लिंक और प्रक्रिया द्वारा अपना आवेदन कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना के लिए पंजीकरण कैसे करें (How to register for PM Kisan Yojana)
-
pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाने के बाद आप पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
-
इसके लिए आपको होम पेज पर दिए गए किसान कार्नर में दिए गए नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा.
-
अब अगले पेज पर दिए गए Select Your State विकल्प में अपने राज्य के नाम का चयन करें.
-
अपना आधार नंबर दर्ज करें और टेक्स्ट इमेज में दी गई जानकारी भरें.
-
अब फॉर्म में पूछी गई अन्य जानकारियां भरें और सबमिट कर दें.