देश के करोड़ों किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है. इसके तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है. अब तक किसानों को 9 किस्त भेजी जा चुकी हैं और किसानों को 10 वीं किस्त का इंतजार है.
अच्छी खबर यह है कि जल्द ही किसानों के खाते में 10वीं किस्त भेजी जाएगी. मगर इस बीच बता दें कि देश के लगभग 2 करोड़ से अधिक किसान ऐसे भी हैं, जिनकों 10वीं का लाभ नहीं दिया मिलेगा.
10 करोड़ किसानों के खाते में जाएगी किस्त (Installment Will Go to the Account of 10 Crore Farmers)
आपको बता दें कि 1 जनवरी 2022 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत करीब 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खाते में 10वीं किस्त जारी डालेंगे. ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, अब तक 12.30 करोड़ लाभार्थी अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. वहीं, करीब 2 करोड़ से अधिक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाने में असमर्थ रहेंगे.
बिना ई-केवाईसी के नहीं आएगी किस्त (Installment Will Come Without E-KYC)
अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है. इसके लिए किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. कृषि विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि अभी कोई भी किसान ई केवाईसी (E-KYC ) के लिए परेशान ना हो. दिसंबर मार्च की किस्त के बाद अग्रिम किस्त में E-KYC अनिवार्य होगा. जब भी पोर्टल पर E-KYC की प्रक्रिया शपरू होगी, तो किसानों को सूचित कर दिया जाएगा. यानि अब बिना ई-केवाईसी के ही किसानों के खाते में किस्त आएगी.
इस खबर को भी पढ़ें - किसानों के खाते में 10वीं किस्त, अपनी स्थिति और भुगतान विवरण यहां देखें
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान योजना भारत सरकार की एक पहल है, जिसमें दो छोटे और सीमांत किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपए दिए जाते हैं. यह योजना 1 दिसंबर 2018 से चल रही है.