किसानों के अच्छे भविष्य लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) संचालित की जा रही है. इस योजना के तहत अब जल्द ही करोड़ों किसानों के खाते में 10वीं किस्त डाल दी जाएगी.
जानकारी के अनुसार, इस योजना की 10वीं किस्त किसानों के खाते में 15 दिसंबर तक भेज दी जाएगी. ऐसे में नए साल से पहले किसानों को एक बेहतर तोहफा मिल जाएगा. यदि आप इस योजना से सम्बंधित जानकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर विजिट कर सकते हैं. इसके साथ ही आप पीएम किसान योजना से जुड़ी अहम बातों का विशेष ध्यान रखें.
पीएम किसान योजना से जुड़ी खास बातें (Special Things Related To PM Kisan Yojana)
-
पीएम-किसान योजना के तहत सभी भूमिधारक किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है. बता दें कि सरकार हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में डालती है.
-
जब 24 फरवरी, 2019 को पीएम-किसान योजना शुरू की गई थी, तो इसका लाभ पहले केवल छोटे और सीमांत किसान परिवारों को मिलता था. जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की संयुक्त भूमि होती थी. इसके बाद 1 जून, 2019 में योजना में संशोधित किया गया और फिर योजना को सभी किसान परिवारों के लिए विस्तारित कर दिया गया.
इस खबर को भी पढ़े - खाते में नहीं पहुंची पीएम किसान योजना की 9वीं किस्त, तो क्या करें , पढ़िए
पीएम किसान योजना की किस्त की जानकारी (Installment information of PM Kisan Yojana)
अगर आप पीएम किसान योजना के तहत आने वाली किस्त की जानकारी लेना चाहते हैं, तो इसके लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको दाएं ओर फार्मस कॉर्नर दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने के बाद बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा.
अब नया पेज खुलने के बाद अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद आपको जरूरी जानकारी मिल जाएगी. बता दें कि जिन किसानों के खाते में 9वीं किस्त नहीं आई है, उन्हें इस बार किस्त जारी की जा सकती है. इसके अलावा किसान भाई अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक जरुर करवा लें.