Sonalika GT 4WD: भारत में खेती करने के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्रो और उपकरणों का उपयोग किया जाता है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण मशीन ट्रैक्टर होता है. किसानों के लिए ट्रैक्टर आवश्यकता बन गया है, इससे कम समय में खेती के कामों को पूरा किया जा सकता है. अगर आप भी खेतीबाड़ी या अन्य कामों के लिए एक शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सोनालिका GT 26 ट्रैक्टर बेहतर विकल्प हो सकता है.
सोनालिका का यह ट्रैक्टर 26 HP पावर वाले दमदार इंजन के साथ आता है और इसकी कीमत किसानों के लिए किफायती रखी गई है. कृषि जगरण की इस पोस्ट में आज हम आपको सोनालिका GT 26 ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
सोनालिका GT 26 4WD की विशेषताएं / Sonalika GT 4WD Specifications
सोनालिका का यह ट्रैक्टर 1318 CC क्षमता वाले 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन के साथ आता है, जो 26 HP पावर जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर में आपको Dry Type एयर फिल्टर देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 13 HP पावर है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 850 किलोग्राम रखी है और यह 900 किलोग्राम कुल वजन के साथ आता है. इस सोनालिका ट्रैक्टर में 30 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है.
कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 1561 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 240 MM रखा गया है. सोनालिका के इस ट्रैक्टर की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 20.83 Kmph रखी गई है और यह 8.7 Kmph रिवर्स स्पीड के साथ आता है.
ये भी पढ़ें : खेती की लागत कम करेगा ये ट्रैक्टर, 40 HP की दमदार पावर के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं
सोनालिका GT 26 4WD के फीचर्स / Sonalika GT 4WD Features
कंपनी के इस ट्रैक्टर में Power (Worm and screw type, with single drop arm) स्टीयरिंग दिया गया है और यह 6 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस सोनालिका ट्रैक्टर में Single टाइप क्लच दिया गया है और यह Sliding Mesh टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Multispeed PTO - 540, 540E पावर टेकऑफ दी गई है, जो 701, 1033, 1783 @ 2500 आरपीएम जनरेट करती है. सोनालिका का यह ट्रैक्टर 4WD यानी फोर व्हील ड्राइव में आता है और इसमें 6.00 x 12 फ्रंट टायर और 8.3 x 20 रियर टायर दिए गए है.
कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Oil Immersed ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं, जो टायरों पर अपनी जबरदस्त पकड़ बनाए रखते हैं. यह ट्रैक्टर में बेस्ट क्वालिटी के हेडलैंप के साथ आता है, जिसकी मदद से रात के समय भी खेती के काम किए जा सकते हैं.
सोनालिका GT 26 4WD की कीमत और वारंटी / Sonalika GT 4WD Price And Warranty
भारत में सोनालिका GT 26 4WD ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 3.75 लाख से 4 लाख रुपये रखी गई है. इस सोनालिका ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में वहां पर लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. सोनालिका GT 26 ट्रैक्टर के साथ कंपनी 2000 घंटे या 2 साल तक की वारंटी दे रही है.