सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 20 October, 2023 5:50 PM IST
wheat surface sowing machine (Photo source: Google)

पराली की समस्या को लेकर वैज्ञानिकों ने एक ऐसी बेहतरीन कृषि उपकरण को तैयार की है, जो किसानों के लिए बेहद मददगार साबित हो रही है. इस कृषि मशीन से किसान धान की कटाई और गेहूं की बुवाई भी दोनों आसानी से कर सकते हैं. दरअसल, जिस कृषि मशीन की हम बात कर रहे हैं, वह गेहूं की सतही बुवाई/ Surface Seeding of Wheat कहीं जाती है. पराली प्रबंधन और गेहूं की बुवाई का यह नई तकनीक पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना द्वारा तैयार की गई है. बताया जा रहा है कि इस विधि से पराली प्रबंधन और गेहूं की बुवाई दोनों ही कार्य को एक समय में करने पर किसान की लागत एक एकड़ खेत पर लगभग 650 रुपये तक आती है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस तकनीक से किसानों की तीन से चार गुना लागत कम हो जाती है.

इस बेहतरीन तकनीक को किसानों तक पहुंचाने के लिए पीएयू आगे बढ़कर कार्य कर रहा है. साथ ही यह किसानों को यह भी समझा रहे हैं, कि इसके इस्तेमाल से पराली जलाने से मुक्ति मिलेंगी और किसानों को डबल मुनाफा भी प्राप्त होगा.

धान की कटाई और गेहूं की बुवाई के लिए नहीं करना होगा इंतजार

गांव कनेक्शन के मुताबिक, पंजाब पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर के कृषि वैज्ञानिक डॉ माखन सिंह भुल्लर का कहना है कि- किसानों को पराली जलाने व गेहूं की बुवाई को आसानी बनाने के लिए इस तकनीक को तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि "इस विधि से धान की कटाई के बाद गेहूं की बुवाई के लिए किसानों को इंतजार नहीं करना होगा" इसके अलावा उन्होंने कहा कि "विश्वविद्यालय ने कुछ साल पहले बुवाई का यंत्र डिजाइन किया था, जिसे कंबाइन हार्वेस्टर में लगाया जाता है, इससे धान की कटाई होती है और अटैचमेंट में गेहूं और बीज होता है."

किसान की लागत

अगर किसान इस तकनीक से फसल के अवशेष प्रबंधन और गेहूं की कटाई करते हैं, तो उन्हें प्रति एकड़ खेत पर लगभग 650 रुपये की लागत आती है. इसके अलावा इस तकनीक की मदद से किसान एक एकड़ खेत में लगभग 45 किलो उपचारित गेहूं के बीज और 65 किलो डीएपी का इस्तेमाल कर सकते हैं.  

ये भी पढ़ें: 7 लाख से कम कीमत में महिंद्रा के टॉप -5 ट्रैक्टर, जानें फीचर्स और वजन उठाने की क्षमता

गेहूं की सतही बुवाई के फायदे

  • इस तकनीक से किसान की एक एकड़ खेत में लागत लगभग 650 रुपये तक आती है, जोकि पारंपरिक तरीके के तीन से चार गुना कम है.

  • पराली प्रबंधन और गेहूं की कटाई दोनों सरल होगी.

  • महंगे और उच्च पावर वाले कृषि उपकरण की आवश्यकता नहीं.

  • यह तकनीक फसल को गर्मी के तनाव सेबचाता है.

  • इस तकनीक से खेत में खरपतवार कम होती है.

  •  प्रदूषण के स्तर को बढ़ने से रोकता है, क्योंकि इस तकनीक से किसान पराली नहीं जलाएंगे. बल्कि इसका इस्तेमाल करेंगे. 

English Summary: wheat surface sowing machine for stubble management and wheat sowing
Published on: 20 October 2023, 05:56 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now