किसान और सरकार चाहते हैं कि देशभर में फसलों की पैदावार और उनकी गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी हो, क्योंकि इससे किसान और सरकार, दोनों को लाभ होगा. मगर यह तभी संभव हो पाएगा, जब फसल उत्पादन का काम कम लागत में संपन्न हो. इसका एक मात्र विकल्प यह है कि आधुनिक कृषि यंत्रों (Modern Agricultural Machine) का उपयोग किया जाए, ताकि समय, श्रम और लागत की बचत हो पाए. इससे किसानों को अच्छा मुनाफा भी मिल सकेगा.
ऐसे में आज हम ऐसे आधुनिक 2 कृषि यंत्रों (Modern Agricultural Machine) के बारे में बताएंगे, जो कि गेहूं की कटाई को आसान बना देते हैं.
ट्रैक्टर चलित रीपर बाइंडर (Tractor Driven Reaper Binder)
इस मशीन के द्वारा कटर बार से पौधे कटे जाते हैं फिर पुलों में बंध जाते हैं. इसके बाद संचरण प्रणाली द्वारा एक ओर गिरा दिया जाता है. खास बात यहा है कि इस मशीन की मदद से कटाई और बंधाई का कार्य बहुत सफाई से होता है.
कार्यक्षमता: इससे लगभग 0.40 हेक्टेयर/घंटा की दर से कटाई कर सकते हैं. इससे कटाई की लागत लगभग 1050/- रुपए घंटा आती है.
कीमत: इस मशीन का अनुमानित मूल्य लगभग 2 से 3 लाख रुपए के आस-पास होता है.
स्वचालित वर्टिकल कनवेयर रीपर (Automatic Vertical Conveyor Reaper)
छोटे और मध्यम किसानों के लिए गेहूं की कटाई करने के लिए यह बहुत उपयोगी मशीन है. इस मशीन में आगे की ओर एक कट्टर बार लगी होती है, तो वहीं पीछे संचरण प्रणाली लगी होती है. इसके साथ ही रीपर में लगभग 5 हॉर्स पावर का एक डीजल इंजन लगा होता है, जो कि पहियों और कटर बार के लिए चलाने का काम करता है.
कीमत: इस मशीन की अनुमानित लागत रुपए लगभग 100000/- है.
कार्यक्षमता: इस मशीन से कटाई करने की लागत लगभग 1100 रुपए प्रति हेक्टेयर आती है. इसकी कार्य क्षमता लगभग 0.21 हेक्टेयर प्रति घंटा है.
यह भी पढ़ें: इन घरेलू उपायों से करें बकरियों में अफारा, दस्त और पेट के कीड़ों का देशी इलाज
इन कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery) को खरीदने के लिए आप अपने क्षेत्र में स्थानीय कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं, जो कि कषि यंत्रों का निर्माण करती हैं. बता दें कि यह कृषि यंत्र आपको बहुत ही कम कीमत में मिल जाएंगे.